स्कूली बच्चों का रॉक एंड रोल! ड्रेस पहन लगाए ऐसे ठुमके कि दीवाने हो गए 10 करोड़ लोग
Viral School Dance video: इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को आप भी अगर देखेंगे तो इसके फैन हो जाएंगे और रात दिन आपके ख्यालों में केवल इन बच्चों की क्यूटनेस ही आती रहेगी.

बच्चे किसी के भी हों वो हमेशा दिल के साफ और शक्ल से क्यूट ही होते हैं. ऐसे में अगर बात की जाए ड्रेस पहने स्कूली बच्चों की तो अपने डांस से इन दिनों उन्होंने लोगों का मन मोह रखा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ स्कूली बच्चे हाथ में माइक लिए गाना गा रहे हैं और साथ में अपनी कमर से जोरदार ठुमके भी लगाते दिखाई दे रहे हैं. उनका ये डांस देखकर लोग क्यूटनेस ओवरलोडेड का खिताब उन्हें दे रहे हैं और बेशुमार दुआओं से नवाज रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को आप भी अगर देखेंगे तो इसके फैन हो जाएंगे और रात दिन आपके ख्यालों में केवल इन बच्चों की क्यूटनेस ही आती रहेगी.
स्कूली बच्चों ने किया जोरदार डांस
दरअसल, वायरल वीडियो में कुछ बच्चे हाथ में माइक पकड़े गाना गाते हुए ठुमके लगा रहे हैं. इस दौरान उनकी चेहरे की मासूमियत देखते ही बन रही है. मुख्य किरदार में एक छोटा सा मासूम बच्चा है और उसके पीछे कुछ बालिकाएं ठुमके लगाती दिखाई पड़ रही हैं जो कि काफी क्यूट हैं. इसके अलावा दो छोटी बच्चियां अपने अलग ही स्पेस में डांस को इंजॉय करते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही लोग इन बच्चों के डांस और क्यूटनेस के इतने दीवाने हुए कि इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
View this post on Instagram
मेलूर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल का बताया जा रहा वीडियो
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु का है. डांस कर रहे बच्चे मेलूर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल, थेरकामूर के हैं जो कि थाई गाने 'अनन ता पद छाये' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में बच्चों की मासूमियत और प्रतिभा ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो को स्कूल के ही एक शिक्षक ने शेयर किया है. वीडियो को देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा और आप भी बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की दुआएं देने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
वीडियो को _.future_genius._ के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 110 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इनकी मुस्कान का कोई मोल नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...बच्चों की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खूब खुश रहो, आज तुमने दिल खुश कर दिया.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















