ये रिश्ता क्या कहलाता है! जीजा के पास बैठी साली अचानक हुई रोमांटिक, भरे स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह का आयोजन उस वक्त रंगीन हो गया जब एक साली अपने जीजा के साथ अजीब हरकत करने लगी.

शादियों का सीजन एक बार फिर से अपने उरूज पर है. जिसके रुझानों से सोशल मीडिया अटा पड़ा है. कहीं दूल्हे का दिल साली पर आ रहा है तो कहीं सालियां अपने जीजा के प्यार में आउट ऑफ कंट्रोल हो रही हैं. ऐसा ही एक विचित्र वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर घूम रहा है जिसमें एक साली को अपने जीजा पर इतना प्यार आ गया कि उससे रहा ही नहीं गया और उसने भरे स्टेज पर अपने जीजा को ही किस कर डाला. जिसके बाद दूल्हा बेचारा ऐसा सहमा कि शर्म के मारे अपनी गर्दन ऊंची नहीं कर पाया. इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
साली ने भरे स्टेज पर जीजा के साथ किया ये काम
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह का आयोजन उस वक्त रंगीन हो गया जब एक साली अपने जीजा पर इस कदर लपकी के फिर चुम्मा लेकर ही मानी. जी हां, वीडियो में शादी का आयोजन हो रहा है, सभी मेहमान स्टेज पर बैठे दूल्हे राजा को निहारने में व्यस्त हैं कि तभी जीजा जी की साली स्टेज पर आकर दूल्हे राजा के बगल में बैठ जाती है और उसके बाद जो होता है उसे तो दूल्हे राजा उर्फ जीजा जी कभी नहीं भूल पाएंगे. साली स्टेज पर बैठे जीजा को इस कदर किस करती है कि इमरान हाश्मी भी एक बार के लिए शर्म से पानी पानी हो जाए.
View this post on Instagram
मंद मंद मुस्कुराई और टूट गया सब्र का बांध
होता कुछ यूं है कि स्टेज पर साली अपने जीजा को निहारते हुए मंद मंद मुस्कुराती रहती है, जिसके बाद उसके सब्र का बांध ऐसा टूटता है कि वो सीधे जीजा जी से लिपट जाती है. साली इस कदर अपने जीजा को लपक कर किस करती है कि विक्रम और बेताल अगर देख लें तो वो भी गश खाकर गिर पड़े. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स भर भर कर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ओम्फों, भाई की किस्मत. एक और यूजर ने लिखा...भाई अब तो मैं भी शादी करने का सोच रहा हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ओह भाई, ये किस तरह की बदतमीजी है.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















