'रशियन बनेगी इच्छाधारी नागिन...' सांप को किस करने की कोशिश कर रही थी रशियन डांसर, उसने कर दिया अटैक
Viral Video: वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रशियन महिला एक अजगर को पार्टी के दौरान किस करती दिखाई दे रही है और तभी वो अजगर पलटकर महिला पर जोरदार हमला कर देता है.

Trending Video: सांप हो या कोई और जानलेवा जानवर, इन सभी की दुश्मनी और दोस्ती दोनों एक सी होती है. कब ये आक्रामक हो जाएं और हमला कर दे इसका किसी को कुछ पता नहीं होता. बावजूद इसके कई लोग इन खतरनाक जानवरों को पालते हैं और पार्टी वगैरह में इनकी मौजूदगी दर्ज कराकर इनके साथ मस्ती करते हैं. लेकिन कई बार लोगों को ऐसा करना भारी तब पड़ जाता है जब ये जानवर पलटकर हमला कर देते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक रशियन महिला एक अजगर को पार्टी के दौरान किस करती दिखाई दे रही है और तभी वो अजगर पलटकर महिला पर जोरदार हमला कर देता है.
किस कर रही रशियन महिला पर अजगर ने किया हमला
वायरल हो रहे वीडियो में एक रशियन महिला वेस्टर्न ड्रेस पहने अपनी गोद में एक खतरनाक अजगर को उठाए हुए है. ये सोचकर कि शायद वो पालतू है. लेकिन अजगर तो अजगर है, उसके सामने रशियन हो या मिस यूनिवर्स, उसे एक ही काम आता है काटने का और वो उसने कर दिया. दरअसल, जब रशियन महिला अजगर को गोद में उठाकर उसे किस करने की कोशिश कर रही थी, तभी अजगर अचानक उग्र हुआ और उसने रशियन महिला के नाक पर जोरदार बाइट ले लिया, जिसके बाद महिला दर्द से चीखने लगी और उसने अजगर को जमीन पर ही फेंक दिया. इस दौरान लोग उसका वीडियो बना रहे थे.
View this post on Instagram
बेहद खतरनाक होते हैं अजगर
आपको बता दें कि अजगर बेहद खतरनाक सांप होता है. ये अपने शिकार से 20 गुना ज्यादा अपना मुंह खोलकर उसे निगल सकता है. इनकी लंबाई 10 फीट से भी ज्यादा तक हो सकती है. एक व्यस्क अजगर मोटे ताजे इंसान को आराम से निगल सकता है. हालांकि अजगर जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका एक बाइट इंसान के शरीर से 500 ग्राम तक मांस नोच सकता है. बहरहाल रशियन को काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
अब रशियन भी नागिन बनेगी
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक कई मिलियन बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है अब ये रशियन इच्छाधारी नागिन बन जाएगी. एक और यूजर ने लिखा...मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इसके अलावा अजगर से आप क्या उम्मीद लगा रही थीं, कि वो किस करेगा, ओह कम ऑन.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























