Video: सिर को एक जगह पर फिक्स कर डांस करता दिखा शख्स, लगेगा जैसे गर्दन और सिर अलग हैं
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शख्स का डांस वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया. वीडियो में शख्स अपने सिर को एक जगह पर फिक्स कर डांस करते देखा जा रहा है.

Dance Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के डांस वीडियो (Dance Video) देखने को मिल रहे हैं जो की यूजर्स का काफी अच्छा मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर कंटेंट क्रिएटरों को वीडियो बनाते देखा जा रहा है. इस बीच एक डांसर ऐसा भी है जो अपनी अनोखी डांस फॉर्म से सभी के होश उड़ाते नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में रितेश नाम के एक डांसर को देखा जा रहा है. जो की डांस इंडिया डांस की सीजन 6 में हमें देखने को मिले थे. इसके अलावा भी वह टीवी के अन्य टैलेंट शो में हिस्सा लेते नजर आए. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में रितेश के सिर के मुवमेंट को लेकर तहलका मचा हुआ है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहा डांस वीडियो
वायरल हो रही वीडियो को रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें रितेश किसी हमिंग बर्ड की ही तरह अपने सिर को एक जगह पर स्थिर रख कर पूरे शरीर में मूवमेंट करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि हमिंग बर्ड को भी कुछ इसी तरह से ही हवा में उड़ते हुए अपनी सिर को एक ही जगह पर स्थिर रखने में महारथ हासिल है.
सिर के मुवमेंट से करता है डांस
फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर रितेश के डांस के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिनमें उनके सिर को अनोखे पैटर्न में डांस करते देखा जा रहा है. इसे देख ज्यादातर यूजर्स उनके फैन हो गए हैं. वहीं उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. जिस पर यूजर्स उनक तरह डांस करने की ट्रिक पता लगाते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Shenkin goat: ब्रिटेन में रॉयल रेजीमेंट्स की Mascot होती हैं बकरियां, जीती हैं रॉयल लाइफ
Trending: हंसल मेहता ने अरबाज की फोटो शेयर कर रोजर फ़ेडरर को किया याद, अब हो रहे ट्रोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















