Watch: इस मास्क से ना छिपेगा चेहरा और ना लगेंगे कीटाणु, वीडियो देख सब समझ जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फेस मास्क का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स ने मास्क पहना हुआ होता है, लेकिन मास्क का पता लगाना काफी मुश्किल होता है. आप भी देखिए क्यों?

Unique Face Mask: कोरोना वायरल (Coronavirus) के कारण आज हर इंसान को मास्क (Mask) लगाना पड़ता है. खासतौर से पब्लिक प्लेस पर मास्क का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. मास्क की डिमांड को देखते हुए मार्केट में तरह-तरह के मास्क आने लगे हैं. मास्क भी अब फैशन (Fashion) का हिस्सा हो गया है.
आए दिन हमें मार्केट में नए-नए मास्क देखने को मिल जाते हैं. बच्चों के लिए अलग मास्क आते हैं तो बड़ों के लिए अलग मास्क. रंग-बिरंगे मास्क भी बाजार में बिक रहे हैं. वहीं हाल ही में एक ऐसा मास्क देखने को मिला है, जो हर कोई खरीदना चाहेगा.
View this post on Instagram
कमाल का फेस मास्क है ये
चलिए अब आपको इस मास्क की खासियत बताते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक शख्स को उसके चेहरे के प्रिंट (Face Printed Mask) का मास्क लगाए हुए देखेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये शख्स किसी मॉल में घूम रहा है और उसे एक महिला मास्क ऊपर करने को कहती है, लेकिन उसने मास्क लगाया हुआ होता है.
मास्क देख आप भी हो जाएंगे हैरान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पल के लिए ये बिल्कुल ऐहसास नहीं होता कि उसने मास्क लगाया हुआ है. जब ये शख्स मास्क को नीचे करता है तब जाकर असली खेल समझ आता है. महिला भी हैरान हो जाती है. सच में ये मास्क शानदार है. इस मास्क से शख्स का चेहरा भी नहीं छिपा और उसका मुंह भी ढका हुआ रहा.
वायरल हुआ वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर bopvids नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कई मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 2.2 मिलियन लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'मुझे भी ऐसा मास्क चाहिए.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कमाल का शख्स है ये भी.'
ये भी पढ़ें- Watch: एक हाथ से स्कूटी और एक हाथ से फोन चला रहा था शख्स, अचानक सामने रुकी बस और…
ये भी पढ़ें- Viral Video: एक मगरमच्छ की 4 शेरों के साथ हुई जंग, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















