रील बनाने की ये कैसी सनक! बिकिनी पहनकर बर्फ में खेलती दिखी लड़की, यूजर्स बोले- मर जाओगी दीदी
वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं, कि कोई लड़की इस कदर ठंड में बिकनी पहने इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

Trending Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक लोगों को इतनी है कि वो लाइक और व्यूज के लिए अपनी जान तक को खतरे में डाल देते हैं. सर्दी हो, गर्मी हो, बरसात हो या फिर बर्फबारी हो, रील पुत्र कहीं नहीं चूकते. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बर्फीले मैदान में माइनस डिग्री तापमान में बिकनी पहने रील बनाती दिखाई दे रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं, कि कोई लड़की इस कदर ठंड में बिकनी पहने इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है. लेकिन शायद लोगों को पता नहीं, रील बनाने वाले लोगों के अंदर हर मौसम की मार सहने का साहस होता है, तभी तो वो खुद को वायरल कर पाते हैं.
बर्फ में बिकनी पहने महिला ने बनाई रील
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जहां एक लड़की बिकनी पहने बर्फीले मैदान और जमी हुई झील के किनारे रील बना रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है. इस वीडियो में एक लड़की बर्फ से ढकी वादियों में बिकनी पहने रील बनाती नजर आ रही है. जहां सामान्य लोग ऐसी ठंड में गर्म कपड़ों की परतों में लिपटे रहते हैं, वहीं इस साहसी कदम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में लड़की को बर्फीले मैदान में न केवल बिकनी पहने देखा गया, बल्कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ अलग-अलग पोज और डांस मूव्स करती नजर आ रही है.
इतनी ठंड में ये वाले कपड़े पहनकर दीदी अपने fans के लिए Reels बना रही है, ये होता है अपने काम के प्रति Dedication 😆😂😆 pic.twitter.com/GxjV1X838f
— Nisha (@y_iamcrazyy) December 28, 2024
वीडियो देख ठिठुरने लगेंगे आप
आम इंसान तो पारा 15 से नीचे जाते ही ठंड से बुरी तरह से ठिठुरने लगता है, लेकिन पता नहीं इस महिला के पास न जाने कौनसी शक्तियां हैं जिनका इस्तेमाल करके ये बिकनी पहन बर्फीले पहाड़ों में रील बनाती दिखाई दे रही है. देखने में भले ही ये हैरानी भरा और साहसिक कदम लगे, लेकिन असल में ये अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लेकर अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं साढ़े सात हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....दीदी हमें भी मारेगी, और खुद भी मरेगी. एक और यूजर ने लिखा.....दीदी ठंड से मर जाएगी, और हम दीदी से. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हे भगवान क्या जुल्म है, इंसान रील के पीछे इतना पागल कैसे हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















