पट से हेड शॉट...ट्रेन के दरवाजे पर लटककर स्टंट कर रही थी पापा की परी, मौत से हो गया सामना- वीडियो वायरल
लड़की ऐसे स्टंट कर रही है जैसे किसी एक्शन मूवी का ट्रेलर हो, लेकिन असली जिंदगी में ट्रेलर और क्लाइमेक्स का फर्क बहुत पतला होता है और यहां तो क्लाइमेक्स सीधे खंभे से टकराकर आ गया.

पहले तो लोग ट्रेन में सफर करते वक्त खिड़की से बाहर सिर निकालकर हवा खाने को ही एडवेंचर मानते थे, लेकिन अब तो नए जमाने के "रेलवे रील स्टार" सीधे दरवाजे से बाहर लटककर अपनी जिंदगी की बैलेंस शीट खतरे में डाल देते हैं. और ये कोई मामूली लटकना नहीं, बल्कि सिनेमाई अंदाज में खंभों को चकमा देने वाला ‘डेथ-डांस’ है. ऊपर से हिजाब बांधे लड़की ऐसे स्टंट कर रही है जैसे किसी एक्शन मूवी का ट्रेलर हो, लेकिन असली जिंदगी में ट्रेलर और क्लाइमेक्स का फर्क बहुत पतला होता है और यहां तो क्लाइमैक्स सीधे खंभे से टकराकर आ गया. वीडियो देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ट्रेन से लटककर स्टंट कर रही थी लड़की, तभी हो गया खेल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की ट्रेन के दरवाजे पर लटककर स्टंट करती नजर आ रही है. उसने हिजाब बांधा है और बार-बार दरवाजे से आधा शरीर बाहर निकालकर झूलती है. रास्ते में आते खंभों को वह बेहद नजदीक से चकमा देती है, जैसे इस खतरनाक खेल में उसे पूरा भरोसा हो कि कुछ नहीं होगा. लेकिन कुछ ही देर बाद किस्मत उसका साथ छोड़ देती है. तेज रफ्तार में आते एक खंभे से उसका सिर जोर से टकराता है और अगले ही पल वीडियो वहीं कट जाता है. बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही वीडियो बनाने वाला घबरा जाता है और कैमरा छोड़कर लड़की को बचाने दौड़ता है.
बन गई रील..... युवा जनरेशन यह हाल, चली गई जान pic.twitter.com/Sbi1uyFD2w
— सरिता सुलानिया (@saritasulaniya2) August 7, 2025
बाहर का बताया जा रहा वायरल वीडियो
इस खतरनाक हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर नाराजगी जता रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ जानलेवा हैं, बल्कि दूसरों की भी जिंदगी खतरे में डाल सकते हैं. रेलवे ने भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि ट्रेन में इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि वीडियो विदेश का बताया जा रहा है लेकिन जान हर देश के इंसान की कीमती होती है.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स ने ले ली मौज तो कुछ भड़के
वीडियो को @saritasulaniya2 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लड़की की रेल बन गई. एक और यूजर ने लिखा...अब ये हो गई पागल..पहले ज्यादा पागल थी अब और ज्यादा हो गई होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता इसलिए किस्मत खुद इनका फैसला ले लेती है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























