Optical Illusion Test: क्या आप 4 सेकंड्स में पांडाओं के बीच छिपे कुत्ते को खोज सकते हैं?
Viral IQ Test: इस तस्वीर में, पांडा के समूह में छिपे कुत्ते को आपको 4 सेकेंड्स में ढूंढ निकालना है, जो इतना भी आसान नहीं है. क्या आप ऐसा कर सकते हैं.

Trending Paheli: ऑप्टिकल इल्यूजन आमतौर पर ऐसे चित्र या ड्राइंग होते हैं, जिससे पूछे जाने वाले प्रश्न अक्सर लोगों का दिमाग घुमा देते हैं. इन चित्र पहेलियां को हल करने के लिए तेज दिमाग के साथ ही साथ नजरों का तेज होना भी जरूरी होता है. कुछ शोधों से पता चलता है कि एक सामान्य मानव मस्तिष्क चीजों या तस्वीरों को अलग-अलग एंगल से अलग-अलग इल्यूजन बनाते हुए देख सकता है. मनोविश्लेषण परीक्षण के अंतर्गत भी कभी-कभी ऑप्टिकल इल्यूजन का प्रयोग किया जाता है जो इस बात पर थोड़ा प्रकाश डालते हैं कि वो इंसान चीजों को कैसे देखता है और उसकी बुद्धि का स्तर क्या है. हम एक बार फिर से आपके लिए एक ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं, जो आपकी दिमागी कसरत कराने में मददगार साबित होगा.
वायरल हो रही इस ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में आपको कमरे में पांडाओं के बीच छिपे एक कुत्ते को खोज निकालना है. कुत्ते का रंग भी पांडा से मिलता जुलता है इसलिए एक बार में कुत्ते को देख पाना थोड़ा कठिन जरूर हो सकता है, लेकिन औसत से अधिक दिमाग वाले इस छिपे हुए कुत्ते को केवल 4 सेकेंड्स के भीतर ही ढूंढ सकते हैं. अगर आपने इस पांडाओं के बीच छिपे कुत्ते को 4 सेकेंड में ढूंढ निकाला तो आपकी बुद्धि और नजरें दोनों बहुत तेज साबित होंगे.
ये रहा चित्र:

ऊपर दिए गए चित्र में आपको एक साथ कई पांडा बने हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन गौर से देखने पर आप इनके बीच मौजूद एक कुत्ते को भी देख सकते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में आप काले और सफेद पांडा के समूह को देख सकते हैं. हालाँकि, इन छोटे प्यारे पांडा के बीच एक क्यूट कुत्ता भी छिपा हुआ है. हमें यकीन हैं कि अब तक आपने उसे देख लिया होगा. 4 सेकंड्स में पांडा के बीच छिपे कुत्ते को खोज निकालने की ये चुनौती आप लोगों में से कई लोगों ने हल कर लिया होगा. आगे देखिए इस चित्र पहेली का हल क्या है.
ये रहा इसका हल:

क्या आपने पंडाओं के बीच छिपे हुए कुत्ते को 4 सेकंड में देखा...? ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर पांडा के बीच छिपे कुत्ते को आसानी से ढूंढा जा सकता है...कुत्ते को ढूंढना मुश्किल लग सकता है, लेकिन अगर आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आप इसे आसानी से हल कर पाते. हम फिर से हाजिर होंगे आपके लिए एक नई चित्र पहेली के साथ ताकि आपकी दिमागी कसरत अच्छे तरीके से चलती रहे.
ये भी पढ़ें: भेड़ों के बीच छिपे हैं 3 बादल, तेज नजर है तो 10 सेकंड में ढूंढ कर बताइए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























