Watch: महिला पुलिसकर्मी ने शख्स से करवाया पैंट पर लगा कीचड़ साफ, फिर जड़ा तमाचा, देखें वीडियो
Viral Video: वर्दी पर कीचड़ पड़ते ही महिला पुलिसकर्मी को गुस्सा आ जाता है और वह उस शख्स को वर्दी से कीचड़ पोंछने का आदेश देती है.

Watch Video: एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहने को तो यह महिला कॉन्स्टेबल है, लेकिन रोब किसी आईपीएस अधिकारी से कम नहीं. दरअसल हुआ ये कि इस महिला पुलिसकर्मी की वर्दी पर पास से गुजरते राहगीर की किसी गलती की वजह से कीचड़ के छींटे चले जाते हैं. चूंकि महिला यातायात पुलिस में है इसलिए उसने सफेद पोशाक पहन रखी होती है.
यह भी पढ़ें: Watch: झरने को देखकर बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, हर कोई इस बेबी की कर रहा है तारीफ
महिला कांस्टेबल ने शख्स को जड़ा थप्पड़
वर्दी पर कीचड़ पड़ते ही महिला पुलिसकर्मी को गुस्सा आ जाता है और वह उस शख्स को वर्दी से कीचड़ पोंछने का आदेश देती है. शख्स कीचड़ साफ भी कर देता है, लेकिन महिला पुलिसकर्मी का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं होता और वह सरेआम उस शख्स को थप्पड़ जड़ देती है.
View this post on Instagram
वीडियो वायरल होने पर महिला पर गिरी गाज
इस घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया. वायरल वीडियो के कारण प्रशासन उस महिला पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के लिए तैयार हो गया. इस महिला की पहचान होमगार्ड के एक कॉन्स्टेबल शशि कला के रूप में हुई है, जिसे बाद में कलेक्टर कार्यालय में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें: Trending News: 74 साल की उम्र में 56वीं बार में पास की 10वीं क्लास, अब 77 की उम्र में 12वीं का एग्जाम देगा ये शख्स
यह वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा का है. वीडियो पर रीवा के एडिसनल एसपी ने कहा कि हमने वीडियो देखा है और ऐसा लगता है कि एक शख्स को अधिकारी की पैंट साफ करने के लिए मजबूर किया गया था, जिसने उसे थप्पड़ भी मारा और इसके बाद वह वहां से चली गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























