कहीं लठ्ठ से डराया तो कहीं टूट गया आशिकों का दिल, वैलेंटाइन के बाद वायरल हुए ये वीडियो
Viral Video: कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर वहां मौजूद जोड़ों को धमकाया और उन्हें भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाने की कोशिश की.

Trending Video: 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर देश के कई शहरों से प्रेमी जोड़ों के साथ दुर्व्यवहार और धमकाने की घटनाएं सामने आई हैं. कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्कों, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाया और उनसे मारपीट व दुर्व्यवहार किया, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई शहरों में दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर वहां मौजूद जोड़ों को धमकाया और उन्हें भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ाने की कोशिश की.
वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात!
कई जगहों पर वैलेंटाइन डे के मौके पर बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन का पुतला ही फूंक डाला और जोर-जोर से नारेबाजी कर प्रेमी जोड़ों को चेतावनी दी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कार्यकर्ता "तोड़ देंगे कोना-कोना जहां दिखेंगे बाबू सोना" का राग अलापते दिखाई दिए.
रायबरेली- वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल ने किया प्रदर्शन। हिंदू संस्कृति को अपनाने की बात करी बजरंग दल ने। धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू मां बहनों को दिया संदेश। वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल ने होटल पार्को सार्वजनिक जगहों पर किया प्रदर्शन@BajrangDalOrg pic.twitter.com/cY6lwSvfdr
— mohan krishan 🇮🇳🇮🇳 (@mohankrishan2) February 14, 2025
उनका कहना था कि वैलेंटाइन विदेशी संस्कृति है जो भारत की आबोहवा को खराब कर रही है. प्यार करना है तो शादी करके कीजिए. इस तरह के घिनौने काम कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. हालांकि आपको बताते चलें कि देश में ऐसे मामलों से निपटने के लिए कानून है. कानून की किसी भी किताब में गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बनाना जुर्म नहीं है. बल्कि यह तो निजता का मामला है.
तोड़ देंगे शरीर का कोना कोना अगर दिखे कहीं बाबू और सोना हमारे इटावा की तो बात ही निराली है
— इटावा वाले बाबा 2.0 🚩 (@Etawah__wale) February 15, 2025
बजरंग दल बाबू सोना की सेवा में सदैव तत्पर pic.twitter.com/AiuVvWxTUQ
बीच सड़क लगाए नारे
इस तरह की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कार्यकर्ताओं को प्रेमी जोड़ों के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है. कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं. कुछ मामलों में पुलिस हस्तक्षेप किया, लेकिन आरोप है कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई. देश में किसी भी बालिग लड़का लड़की को अपने हिसाब से अपना जीवन साथी चुनने का और उसके साथ सार्वजनिक स्थान पर बैठकर वक्त बिताने का पूरा अधिकार है. हालांकि अश्लीलता फैलाने को लेकर कानून बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन लठैतों को अच्छा सबक सिखाया जाए. एक और यूजर ने लिखा...ये किस अधिकार से लोगों को रोक रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों को अच्छा सबक सिखाया जाए, इन्होंने भय फैलाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























