By: ABP Live | Updated at : 28 Jun 2022 03:09 PM (IST)
इमरान हाशमी
Emraan Hashmi Film: ‘सीरियल किसर (Serial Kisser)’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बेहतरीन फिल्म, शानदार गाने और रोमांटिक सीन्स देने के लिए जाने जाते हैं. और इस वजह से ही उनकी फैन फॉलोइंग भारत के बाहर दूसरो देशों में भी है. जिसका एक नज़ारा उनकी एक फिल्म के रिलीज़ पर देखने को मिला था जब पाकिस्तान में उनकी फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे.
इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
ये किस्सा साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जन्नत (Jannat) से जुड़ा हुआ है. जो सुपरहिट रही थी. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक बूकि के रोल में नज़र आए थे. उनके अपोज़िट एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chuhan) थीं. वहीं दोनों की लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में एक सीन है जहां पर इमरान सोनल को अपने प्यार का इज़हार करते हैं, और इस सीन का आज भी एक अलग ही फैन बेस है.
पाकिस्तान में मची थी भगदड़
भारत में धमाल मचाने के बाद जब ‘जन्नत (Jannat)’ पाकिस्तान में रिलीज़ हुई तो वहां भी इसे काफी शानदार रिस्पांस मिला था. बताया जाता है कि लाहौर में इस फिल्म को लेकर आलम ये था कि इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी और भगदड़ का माहैल हो गया था. बहरहाल, फिल्म को रिलीज़ हुए कई साल बीत गए हैं लेकिन लोगों के दिलों में इसके गाने, सीन्स और इमरान का अंदाज़ आज भी बसा हुआ है.
फिल्म से छा गए थे इमरान
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म ‘फुटपाथ’ के ज़रिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘मर्डर’ और ‘गैंग्स्टर’ जैसी कई फिल्मों में नज़र आए. हालांकि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म जन्नत रिलीज़ हुई, यहां से वो छा गए. और उनके करियर को अलग ही ग्रोथ मिला.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant का खुलासा, एक्स हस्बैंड Ritiesh की वजह से करना चाहती थी सुसाइड
'हैरेसमेंट बहुत हुआ', धर्मेंद्र की डेथ के बाद सनी देओल के गुस्से पर हेमा मालिनी ने कही ये बात
'ये हमारे घर का पर्सनल मामला है', धर्मेंद्र की अलग-अलग प्रेयर मीट पर बोलीं हेमा मालिनी, सनी-बॉबी संग अनबन के रूमर्स पर भी तोड़ी चुप्पी
25 साल बाद फिर 'शिवाजी राव' के किरदार में धमाल मचाएंगे अनिल कपूर, 'नायक 2' हुई कंफर्म, जानें- कब शुरू होगी शूटिंग?
Dhurandhar 5th Weekend Collection: 'धुरंधर' ने 5वें वीकेंड भी किया बड़ा कमाल, उड़ा दिए 'छावा', 'स्त्री 2' और 'पुष्पा 2' के परखच्चे, बना डाले ये सॉलिड 2 रिकॉर्ड
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने फिर रचा नया इतिहास, बनीं 5वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म
'जो लोग पटाखे जलाते हैं वे देशद्रोही', BJP नेता मेनका गांधी ने दीवाली और दशहरे का भी किया जिक्र
पाकिस्तान पर एक्शन लेंगे ट्रंप? हिंदू बलोच नेता ने कर डाली डिमांड, कहा- 'वेनेजुएला की तरह यहां भी, आसिम मुनीर पर तुरंत...'
भारत के इस 'एहसान' को भूल गया बांग्लादेश, जब कोई नहीं खेल रहा था क्रिकेट तब टीम इंडिया ने...
दीपिका कक्कड़ ने शेयर की साल 2026 की पहली पोस्ट, बेटे संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग, पति शोएब ने यूं किया रिएक्ट