By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 05 Jun 2018 02:17 PM (IST)
नई दिल्लीः लेनोवो ने अपना मोस्ट अवेटेड बेजेल लेस स्मार्टफोन लेनोवो Z5 लॉन्च कर दिया है. लेकिन इस फोन को लेकर लेनोवो जिसतरह के टीजर जारी कर रहा था ये उससे बेहद अलग है. इसे नॉच फ्री बताया गया था लेकिन ये नॉच के साथ आता है. साथ ही इसमें 4TB की स्टोरेज टीजर में दिखाई जा रही थी लेकिन इसकी मैमोरी भी इतनी नहीं है. साथ ही बैटरी को लेकर किए जा रहे कंपनी के दावे गलत नजर आ रहे हैं. लेनोवो Z5 एल्युमिनियम बिल्ट और ग्लास बैक बॉडी के साथ आता है. लेनोवो का कहना है कि लेनोवो Z5 के नीचे की ओर दिए गए बेजेल 7.69mm हैं जो शाओमी Mi8 के बेजेल से 0.7mm पतला है. इसमें आईफोन X जैसा नॉच दिया गया है.
लेनोवो Z5 की कीमत 1299 युआन (लगभग 13,700 रुपये) चीन के बाजारों में रखे गए हैं.ये ब्लैक, ब्लू और अरोरा कलर में आता है.

Lenovo Z5 के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो का ये फोन 6.2 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ आता है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और ये 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है. ये स्मार्टफोन ZUI 4.0 कंपनी के अपने यूजर इंटरेफेज पर काम करता है. प्रोसेसर की बात करें तो लेनोवो Z5 स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम के साथ आता है.
कैमरा की बात करें तो लेनोवो Z5 डुअल कैमरा के साथ आता है. लेनोवो का कहना है कि z5 का कैमरा आईफोनX से भी बेहतर वाइड-एंगल कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप 16 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन में आता है. कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटो ली जा सके इसके लिए लेनोवो ने AI सपोर्ट कैमरे को दिया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का AI वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है. जो कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी ले सकता है.
ये स्मार्टफोन 3300mAh की बैटरी के साथ आता है. ये फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है जो 5 मिनट में आधे घंटे के इस्तेमाल भर का चार्ज हो जाता है.
सर्दियों में गीजर बना टाइम बम! एक छोटी सी भूल और हो सकता है खतरनाक ब्लास्ट, अभी जान लें सच्चाई
सर्दियों में Washing Machine के साथ न करें ये गलती नहीं तो मिनटों में हो जाएगा खराब, जानिए सही केयर का तरीका
गूगल ने कर ली बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगी AI glasses, मेटा को मिलेगी टक्कर
अब Apple Watch बताएगी High BP! भारत में शुरू हुआ धमाकेदार फीचर, जानें कौन यूज कर सकता है और कैसे करेगा काम
मोबाइल फटने से पहले सचेत हो जाइए! ये है असली और नकली चार्जर पहचानने का सबसे आसान तरीका
अजित पवार के नेता का अपहरण! फिर 7 लोगों ने बेरहमी से की पिटाई, CCTV में वारदात कैद
Trump On Jeffrey Epstein Files: 'मेरी भी फोटो हैं, हर कोई...', एपस्टीन फाइल्स को लेकर बोले ट्रंप, बिल क्लिंटन की तस्वीरों को लेकर क्या कहा
एशिया कप में पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त के बाद BCCI सख्त, कोच-कप्तान से मांगा जाएगा जवाब
अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया ने लूटी महफिल, वीडियो देख फैंस बोले- 'ये तो कैटरीना कैफ जैसी लग रही हैं'