By: एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | Updated at : 01 Jun 2018 09:18 PM (IST)
नई दिल्लीः वीवो Nex वीवो के मोस्ट अवेटेड बेजेल लेस स्मार्टफोन का नाम होगा. इस स्मार्टफोन को पहले एपेक्स के नाम से जाना जा रहा था. लेकिन अब इसे नाम से परदा हट गया है. वीवो ने पिछले हफ्ते ही शंघाई में 12 जून को होने वाले इवेंट की जानकारी दी है. इस दिन ही ये बेजेल-लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा.

इससे पहले बार्सिलाना में आयोजित हुए MWC2018 में वीवो ने इस फोन का कॉन्सेप्ट पेश किया था. जिसके मुताबिक वीवो नेक्स में 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो , हॉफ-स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा (फोन से बाहर निकला हुआ सेल्फी कैमरा) होगा. ये डिजाइन इसे बाजार में उपलब्ध बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती है. वीवो ने अपने वीबो (चाइनीज तकनीक) पर इसका टीजर जारी किया. इस टीजर पर इसके नाम का खुलासा हुआ कि इसका नाम वीवो नेक्स होगा साथ ही लॉन्च तारीख का भी जिक्र टीजर तस्वीर में की गई.
एक वीबो यूजर ने वीवो नेक्स को लेकर कुछ जानकारियां शेयर की हैं. इसके मुताबिक आने वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 होगा जिस की कीमत 6,998 युआन (लगभग 72,000 रुपये) होगी. इसके साथ ही इसका एक वेरिएंट और बाजार में आने की खबर है जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया होगा. जिसकी कीमत 4,998 युआन (लगभग 50,000 रुपये) रखी गई है.
इसे लेकर कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि इसमें 5.99 इंच स्क्रीन,18:9 की स्क्रीन और AI वाला कैमरा हो सकता है.
सर्दियों में गीजर बना टाइम बम! एक छोटी सी भूल और हो सकता है खतरनाक ब्लास्ट, अभी जान लें सच्चाई
सर्दियों में Washing Machine के साथ न करें ये गलती नहीं तो मिनटों में हो जाएगा खराब, जानिए सही केयर का तरीका
गूगल ने कर ली बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगी AI glasses, मेटा को मिलेगी टक्कर
अब Apple Watch बताएगी High BP! भारत में शुरू हुआ धमाकेदार फीचर, जानें कौन यूज कर सकता है और कैसे करेगा काम
मोबाइल फटने से पहले सचेत हो जाइए! ये है असली और नकली चार्जर पहचानने का सबसे आसान तरीका
दिल्ली में सेकेंड हैंड कार-बाइक खरीदने के नियम में बड़ा बदलाव, जान लें अपडेट, वरना होगा एक्शन
दिग्गज क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन पर किया इमोशनल पोस्ट
करीना कपूर का फैमिली के साथ शुरू हुआ क्रिसमस वीक, तैमूर-जेह ने दादी शर्मिला संग की मस्ती
किस देश में हर घंटे हो रही सबसे ज्यादा लोगों की मौत, रिपोर्ट में सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े, जानें भारत कौनसे नंबर पर