Agra News: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने आगरा में बैठक की, अधिकारियों को दिए निर्देश
UP News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान आगरा सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.
Agra News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने आगरा में सोमवार 21 अक्टूबर को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर महिलाओं संबधी मामले की जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश दिए. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान की बैठक में अधिकारियों ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी दी. साथ ही ये भी बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे महिलाओं तक पहुंचे इसको लेकर योजना बनाई जा रही है.
एक महीने पूर्व राज्य महिला आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन किस प्रकार हुआ. इसको लेकर भी अध्यक्ष बबिता चौहान ने अधिकारियों से जानकारी ली. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जनसुनवाई की. जनसुनवाई में संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने महिलाओं से संबधी मामले को लेकर अधिकारियों को प्राथमिकताएं बताई.
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता में रखा जाए और समय पर समस्या का निस्तारण होना चाहिए. अब तक जितने मामले लंबित है उनका निस्तारण किया जाए. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गंभीर नजर आई. बबिता चौहान ने अधिकारियों से कहा कि में जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर तक खुद जाकर समस्याओं को देखूंगी. आपको सो प्रतिशत जमीन पर कार्य करना होगा. पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलना चाहिए जिसको लेकर आयोग की ओर से निर्देश दिए गए है.
जनसुनवाई में सुनी महिलाओं की समस्याएं
आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा महिलाओं को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. इस दौरान बबिता चौहान ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि महिलाओं को समय पर न्याय मिले जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.
आज जनसुनवाई में घरेलू विवाद, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आए है. पीड़ित महिलाओं के लिए आयोग की ओर हर संभव प्रयास किए जाएंगे जिससे उनको न्याय मिल सके, अधिकारियों के साथ बैठक उनके सुझाव लिए गए है कि किस तरह से और अच्छा कार्य महिलाओं के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढे़ं: UP Politics: सपा के लिए रास्ते आसान बनाए बनाएगा चुनाव आयोग का ये फैसला? जानिए क्या है वजह