संभल में पांच साल के मासूम को कुत्तों ने नोचकर मार डाला, घर के बाहर खेल रहा था बच्चा
Sambhal News: संभल में आवारा कुत्तों ने 5 वर्षीय शान पर हमला कर उसकी जान ले ली. घायल शान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। शान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के मासूम बच्चे पर खूंखार कुत्तों ने हमला कर उसे मार डाला. शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी. मृतक बच्चा अपने परिवार का इकलौता बेटा था. घटना संभल के ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरपुड़ा की है.
शान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. देर शाम बच्चे के शव को सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था कि खूंखार कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया. चीख सुनकर जब तक परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तब तक कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था.
बच्चे को रेफर किया गया था जिला अस्पताल
बच्चे के चेहरे के साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर गहरे जख्म हो गए थे. उसे इलाज के लिए परिजन तुरंत सीएचसी असमोली ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. हाल के दिनों में बच्चों पर कुत्तों के हमले बढ़े हैं. आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ज़िम्मेदार विभाग गहरी नींद सो रहे हैं, जिस से मासूमों की जान जा रही है.
जल्द ही स्कूल में कराने वाले थे दाखिला
बच्चे के पिता इशरत अली ने बताया कि वह बच्चे का जल्द ही स्कूल में दाखिला कराने वाले थे, लेकिन पहले ही कुत्तों ने जान ले ली. मृतक के मामा दानिश ने बताया कि गांव में काफी कुत्ते हैं. शिकायत के बाद भी कुत्तों को पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. आए दिन कुत्ते लोगों पर हमला करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: बाढ़ और बारिश से पिछड़ी महाकुंभ की तैयारियां, दस दिन बढ़ाई गई समय सीमा, अब 10 नवंबर तक पूरे होंगे काम