Watch: बहराइच की सड़कों पर STF चीफ अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा, पिस्टल लेकर दौड़ाया
Bahraich Murti Visarjan Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान शुरू हुई हिंसा लगातार दूसरे भी जारी है. इसको देखते हुए लखनऊ से कई बड़े अधिकारियों को बहराइच भेजा गया है.
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार को एक बार फिर से आगजनी और तोड़फोड़ की गई. कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई. बाइक के शोरूम और एक अस्पताल में आग लगा दी गई है. मामला ऐसा बढ़ा की लखनऊ से बड़े अधिकारियों को तुरंत बहराइच भेजना पड़ा है. इस दौरान यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में अमिताभ यश खुद सड़क पर उतर कर मोर्चा संभाले हुए नजर आ रहे हैं. वह उपद्रवियों को देखते हैं तो उन्हें दौड़ा लेते हैं. इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल है. जैसे ही वह उपद्रव करने वालों को देखते हैं खुद दौड़ने लगते हैं और उनके पकड़ने के लिए कहते हैं. इतना देखते ही सामने से आ रहे उपद्रवी भागने लगते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.
हालांकि बहराइच में दूसरे भी दिन भी हिंसा हो रही है. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. दवाइयों को जला दिया गया है. मामले को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने मार्च किया. अगल-बगल इलाके की पुलिस को भी बुला लिया गया है. इस मामले में मौके पर गृह सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को भेजा गया है.
WATCH | बहराइच की सड़कों पर STF चीफ अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXURgtc #Bahraich #BaharaichViolence #STF #UPPolice #AmitabhYash #Riot #ABPNews pic.twitter.com/7QDKNq7stI
— ABP News (@ABPNews) October 14, 2024
Bahraich News: लाठियां, लोहे की छड़ें लिए लोग सड़कों पर, दुकानों और वाहनों में लगाई गई आग
ताजा हालत पर मांगी रिपोर्ट
फिलहाल 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ताजा हालात पर रिपोर्ट मांगी है. अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है. डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.
सोमवार को हिंसा में मारे गए युवक के शव को लेकर भीड़ निकली तो पुलिस ने रास्ते में रोका. ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. इस दौरान भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी साथ थे. पुलिस ने समझाया तो परिवार शव लेकर घर चला गया. लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गई. उन्होंने महसी तहसील की मेन मार्केट में आगजनी की.