अयोध्याः बंद फाटक, स्कूल पहुंचने की जल्दी और लापरवाही ने ली छात्र की जान
अमनमणि का यूं अकाल ही मौत के मुंह में समा जाना सबको दुखी कर गया। उधर, परिजन भी अपने लाडले को खोने के सदमे में हैं।

अयोध्या, एबीपी गंगा। बंद फाटक, थोड़ी सी जल्दबाजी और लापरवाही ने यहां एक मासूम छात्र की जान ले ली। रायपुर गांव का अमन हर रोज की तरह सुबह घर से शहर में पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाली सालारपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। एक ट्रेन खड़ी थी तो दूसरी ओर से कैफियात एक्सप्रेस के आने का संकेत हो चुका था। लेकिन अमन स्कूल पहुंचने की जल्दी में था। वह बंद क्रॉसिंग को ही पार करने लगा। इसी बीच वह कैफियात एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में अमन की जान चली गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गांव में छाया मातम अमनमणि का यूं अकाल ही मौत के मुंह में समा जाना सबको दुखी कर गया। उधर, परिजन भी अपने लाडले को खोने के सदमे में हैं। गांव में मातम का सन्नाटा पसरा है। अमन, अजय तिवारी के दो पुत्रों में छोटा था। वह शहर के एसएसएसवी इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। उसका बड़ा भाई राघवेंद्रमणि इंटरमीडिएट का छात्र है। अजय ने बेटा तो राघवेंद्र ने दोस्त जैसा छोटा भाई खो दिया।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















