एक और छात्र लील गया कोटा! NEET कोचिंग जॉइन करने के 20 दिन में 11वीं के बच्चे ने किया सुसाइड
Kota Coaching Student Suicide: 16 वर्षीय मेडिकल छात्र ने कोटा में अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. वह बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला था और 20 दिन पहले ही NEET की तैयारी के लिए कोटा आया था.

Kota Student Suicide: राजस्थान के कोचिंग हब कोटा से छात्रों के सुसाइड की खबरें आना थम नहीं रहीं. हाल ही में एक 16 साल के मेडिकल छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. 20 दिन पहले ही उसने नीट की तैयारी के लिए कोचिंग जॉइन की थी और 20 दिन के अंदर ही उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई को कोटा पुलिस ने बताया है कि यह अप्रैल का तीसरा और इस साल का 13वां सुसाइड केस है. छात्र बिहार के कटिहार जिले का रहना वाला था. पुलिस को उसका शव तलवंडी में बने हॉस्टल के एक रूम में पंखे से लटका मिला. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल है कि छात्र ने किस प्रेशर में या किस वजह से अपनी जान ली.
सोमवार रात से दरवाजा नहीं खोल रहा था छात्र
जवाहरनगर सर्किल इंस्पेक्टर रामलक्ष्मण ने जानकारी दी है कि हॉस्टल के केयरटेकर ने सोमवार रात को फोन कर के बताया कि छात्र अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. बार-बार खटखटाने के बाद भी अंदर से जवाब नहीं मिल रहा. इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर कमरे में घुसी. रूम में छात्र का शव पंखे से लटका मिला.
चाचा को सौंपा गया शव
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र 11वीं में पढ़ता था और 20 दिन पहले ही कोटा आया था. नीट की तैयारी करने के लिए उसने एक कोचिंग जॉइन की थी. खबर मिलने के बाद छात्र के चाचा मंगलवार (29 अप्रैल) की सुबह दिल्ली से कोटा आए. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके हवाले कर दिया.
कोटा स्टूडेंट सुसाइड के आंकड़े डराने वाले
वहीं, अब पुलिस आगे की जांच में जुटी है. अभी तक के स्टूडेंट सुसाइड के आंकड़े भी डराने वाले हैं. साल 2024 में 17 तो साल 2023 में 26 बच्चों ने अपनी जान ली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















