जयपुर में देह व्यापार का खुलासा, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था धंधा, 5 विदेशी महिलाएं समेत 8 अरेस्ट
Jaipur News: पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने की सूचना मिली थी. पुलिसकर्मियों को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया. छापेमारी के दौरान विदेशी महिलाओं और दलालों को धर दबोचा गया.
Sex Racket Busted in Jaipur: जयपुर की जवाहर सर्किल पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. स्पा सेंटर की आड़ में विदेशी महिलाओं से वेश्यावृति करवाई जा रही थी. पुलिस ने छापा मारकर 5 महिलाएं, दलाल समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
विदेशी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं. डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने अनैतिक गतिविधि की रोकथाम के निर्देश दिये थे. उन्होंने बताया कि जवाहर सर्किल इलाके में गिरधर मार्ग पर ब्लैक आउट स्पा के नाम से देह व्यापार चल रहा था.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि विदेशी महिलाएं होटल केजी रेजीडेंसी में रहकर वेश्यावृति कर रही हैं. मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया. सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिसकर्मियों को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा गया. दलालों से सौदा तय होने के बाद बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मियों ने टीम को इशारा कर दिया. पुलिस टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर धावा बोल दिया. छापेमारी के दौरान विदेशी महिलाओं और दलालों को धर दबोचा गया. ग्राहकों से सौदा करने वाले दलालों की पहचान पुष्पेंद्र, यशवंत, हेमंत के रूप में हुई है.
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
तेजस्विनी गौतम ने बताया कि देह व्यापार के धंधे में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. अनैतिक कारोबार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस की टीम देह व्यापार के धंधे में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है.
बताया जा रहा है कि छापेमारी करने गयी टीम को विदेशी महिलाएं संदिग्ध हालत में मिली थीं. सपा सेंटर पर छापेमारी के बाद पुलिस ने विदेशी महिलाओं, ग्राहक और दलालों को गिरफ्तार किया है. पांचों महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-
मौसमी बीमारियों का प्रकोप, आरबीएम अस्पताल में आउटडोर मरीज दो हजार के पार, जानें कैसे बचें?