स्वास्थ्य और आरोग्य पंजाब की पहल: सीएम दी योगशाला
Punjab News: पंजाब के CM मान की 'सीएम दी योगशाला' पहल लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए निःशुल्क योग कक्षाएं प्रदान करती है. यह पहल 25 से अधिक शहरों में 1,300 से अधिक स्थानों पर संचालित हो रही है.
Punjab Government: जनसेवा और पंजाब के लोगों का कल्याण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्राथमिकता में है. मान सरकार की लोकहितकारी नीतियों ने पंजाब में लोगों की जिंदगी बेहद आसान कर दी है.
मुफ्त बिजली, सरकार तुहाड़े द्वार और आम आदमी क्लीनिक जैसी योजनाओं से राज्य की बड़ी आबादी को लाभ मिल रहा है. इसी तरह से राज्य में 'सीएम दी योगशाला' पहल लोगों के बीच प्रसिद्धि पा रही है. इसके माध्यम से लोगों को निःशुल्क योग कक्षाएं दी जा रही हैं.
यूं हुई इसकी शुरुआत
इसकी शुरुआत पंजाब वासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और बीमारियों से दूर रखने के लिए की गई थी. इसका लक्ष्य था कि इन योग शालाओं के माध्यम से राज्य के जवान, बुजुर्ग और बच्चे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और खुद को निरोग बनाएं. पंजाब के 25 से अधिक शहरों में 'सीएम दी योगशाला' चलाई जा रही है.
प्रतिदिन 1,300 से अधिक 'सीएम दी योगशालाएं' संचालित की जा रही हैं, जिससे 35,000 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं. इस पहल के तहत, पंजाब के सभी जिलों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मुफ्त योग कक्षाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. राज्य में मुफ्त योग प्रशिक्षण के लिए टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 जारी किया गया है.
शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य में लाभकारी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का मानना है कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक है. इसके साथ ही बढ़ता हुआ तनाव हर किसी के लिए चिंता का बड़ा कारण है और लोगों को इससे बचाने में योग अहम भूमिका निभा सकता है.
'सीएम दी योगशाला' के सफल संचालन के लिए मान सरकार ने पूरे पंजाब में प्रमाणित और प्रशिक्षित योग शिक्षकों की टीमों का गठन किया है. यह योग शिक्षक सोसाइटियों और मोहल्लों में लोगों को मुफ्त में योग का प्रशिक्षण दे कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.