Bigg Boss में नजर आने वाली Aditi Mistry एक Actress, Business woman और influencer हैं जो कई सारे कामों के लिए भी जानी जाती हैं. Aditi अपनी कला के जरिए audience से जुड़कर वो अपनी सारी बातें उनके साथ Share भी करती हैं. Social Media पर बढ़ते Followers के साथ, Aditi digital era में काफी आगे बढ़ रही हैं. आपको बतादें की हाल ही में Aditi Mistry का ENT के साथ एक Interview हुआ. जिसमें उन्होंने बताया की उनकी Bigg Boss की Journey काफी मुश्किल रही. क्योंकि जो वो सोच कर गई थी वैसा कुछ हो नहीं पाया. और उन्हें घर में कुछ लोगों ने Demotivate भी करा.