AAP MLA Meeting Highlights: पंजाब के AAP विधायकों की बैठक खत्म, कांग्रेस से भगवंत मान बोले- 'पहले अपने MLA गिन लो'
Punjab AAP MLA Meeting Live: पंजाब AAP के विधायकों की ऐसे समय में बैठक हुई है जब राज्य के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि पार्टी के 25 से 30 विधायक उनके संपर्क में हैं.

Background
Punjab AAP MLA Meeting Live: पंजाब की सियासी हलचल दिल्ली पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की दिल्ली के कपूरथला हाउस में बैठक हुई. इस बैठक में सीएम भगवंत मान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और करीब 85 विधायक मौजूद रहे.
इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. कांग्रेस हमारे नहीं, अपने विधायकों की संख्या दिल्ली में देखे. उन्होंने कहा, ‘‘पाला बदलना कांग्रेस की संस्कृति है; वे दूसरों के बारे में बात करते हैं लेकिन अपनी चिंता नहीं करते. मैं प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस नेता) से पूछूंगा कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं.’’
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास दो साल का समय है. इन दो सालों में हम पंजाब को मॉडल स्टेट बनाने के लिए काम करते रहेंगे.
ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के 25 से 30 विधायक उसके संपर्क में हैं. ये दावा नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने किया है. कांग्रेस का यह भी दावा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
उनके दावों को आप ने खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि ये सामान्य बैठक है. आप सांसद मीत हेयर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि केजरीवाल पंजाब के सीएम नहीं बनेंगे, विरोधी 2017 से ये अफवाह फैला रहे हैं. प्रताप सिंह बाजवा का भाई बीजेपी में चला गया. उन्हें पता नहीं चला. कांग्रेस ने सीएम उम्मीदवार नहीं बनाया तो वो खुद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.
उन्होंने कहा, ''पंजाब में प्रताप सिंह बाजवा को प्रताप सिंह भाजपा कहा जाता है. चालीस विधायक तो दूर चार विधायक तोड़ कर दिखाएं, उल्टे कांग्रेस के कई नेता आप में आ चुके हैं. दिल्ली चुनाव नतीजे का असर पंजाब पर नहीं होगा, हमारे काम का असर होगा.''
AAP MLA Meeting: हरपाल चीमा ने क्या कहा?
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब में CM बदले जाने की बात भी गलत है और विधायकों के टूटने की बात भी गलत है. पंजाब में हमने जो गारंटियां दी थी, वो सभी पूरी की है. एक महिलाओं को हजार रुपये हर महीने देने की गारंटी थी, वह भी हम जल्द पूरा करेंगे.
AAP MLA Meeting: पंजाब AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
पंजाब AAP के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि चुनाव में सभी विधायकों ने काम किया. अरविंद केजरीवाल सभी से मुलाकात करना चाहते थे. इसलिए बैठक रखी गई थी. हमें पंजाब में बेहतर काम करना है. ये सभी विधायकों से कहा गया है. कांग्रेस कुछ भी दावा करती है. उल्टा उनके विधायक हमारे साथ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























