लुधियाना में मिली जीत पर CM भगवंत मान की पहली प्रतिक्रिया, 'साफ संकेत है कि...'
Ludhiana West Byelection Result: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में जीत के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य की जनता हमारे कामों से बेहद खुश है.

पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. यहां से पार्टी के उम्मीदवार और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने सोमवार (23 जून) को घोषित नतीजे में जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव में आप के गुरप्रीत गोगी जीते थे. इसी साल जनवरी में उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद खाली सीट पर 19 जून को विधानसभा के उपचुनाव हुए.
हमारी सरकार के काम से लोग बेहद खुश- सीएम मान
पार्टी की जीत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां. बड़ी लीड से मिली यह जीत इस बात का साफ़ संकेत है कि राज्य के लोग हमारी सरकार के कामों से बेहद खुश है. हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. "
हर वादे को पूरा करेंगे- सीएम मान
इसके आगे उन्होंने कहा, "उपचुनाव के दौरान पंजाबियों से किए गए हर एक वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे. संजीव अरोड़ा जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद. साथ ही, इस जीत के लिए दिन-रात मेहनत करने वाली पूरी लीडरशिप और वॉलंटियर्स की टीम को भी बहुत-बहुत बधाई."
ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਦੀ ਜ਼ਿਮਨੀ ਚੋਣ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਜਿੱਤ ਦੀਆਂ ਸਭ ਨੂੰ ਬਹੁਤ-ਬਹੁਤ ਵਧਾਈਆਂ। ਵੱਡੀ ਲੀਡ ਨਾਲ ਮਿਲੀ ਜਿੱਤ ਦਰਸਾਉਂਦੀ ਹੈ ਕਿ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕ ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਕੰਮਾਂ ਤੋਂ ਬੇਹੱਦ ਖੁਸ਼ ਹਨ। ਅਸੀਂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਅਤੇ ਖੁਸ਼ਹਾਲੀ ਲਈ ਦਿਨ ਰਾਤ ਬਿਨਾਂ ਭੇਦਭਾਵ ਤੇ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਨਾਲ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੇ… pic.twitter.com/gxNfyTUPs7
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 23, 2025
10 हजार 637 वोटों के जीते संजीव अरोड़ा
संजीव अरोड़ा ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10 हजार 637 वोटों के अंतर से मात दी. चुनाव आयोग के मुताबिक, संजीव अरोड़ा को 35 हजार 179 जबकि आशु को 24 हजार 542 वोट मिले. बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता को 20 हजार 323 वोट मिले जबकि शिरोमणि अकाली दल के कैंडिडेट परोपकार सिंह घुम्मण के खाते में 8203 वोट गए.
14 उम्मीदवार आजमा रहे थे किस्मत
उपचुनाव में 51.33 फीसदी मतदान दर्ज किए गए. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में 64 फीसदी वोटिंग हुई थी. उपचुनाव में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
Source: IOCL
























