पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार, कई आपराधिक मामले थे दर्ज
Punjab News: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 गुर्गों अक्षय डेलू व अंकित बिश्नोई को गिरफ्तार किया. उनके पास 9 MM पिस्तौल और 6 कारतूस मिले. दोनों पर कई हत्या व अपराध मामले दर्ज.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार (14 अगस्त) को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस ने उनके पास से एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अबोहर के खैरपुर गांव के रहने वाले अक्षय डेलू और अंकित बिश्नोई उर्फ कक्कड़ के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने विदेशी संचालकों अनमोल बिश्नोई और आरजू बिश्नोई के निर्देश पर काम कर रहे थे.
दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास - अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे हत्या की एक घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गए थे और विदेशी आकाओं के निर्देश पर पंजाब में एक ‘‘सनसनीखेज अपराध’’ को अंजाम देने के इरादे से लौटे थे.
उनके मुताबिक, दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित 15 से अधिक जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं. वे 2 मई को फाजिल्का में हुई भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या के मामले में भी वांछित थे.
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था जालंधर
बता दें, इससे पहले पंजाब का जालंधर शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आमने सामने आ गए. कार सवार दो गैंगस्टर को पुलिस की टीम ने रुकने के लिए कहा. गैंगस्टर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. मुठभेड़ में एक गैंगस्टर घायल हो गया.
कार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे सवार था. मुठभेड़ के दौरान तीसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस तीसरे गैंगस्टर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















