पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, ग्रेनेड अटैक में शामिल मुख्य आरोपी एनकाउंटर में जख्मी
Punjab News: पंजाब में बटाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जैंतीपुर और रायमल ग्रेनेड ब्लास्ट केस में शामिल मुख्य आरोपी मोहित और उसके साथी विशाल को घेरा.

Punjab Crime News: ग्रेनेड अटैक में शामिल मुख्य आरोपी को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में जख्मी कर दिया. जैंतीपुर और रायमल ग्रेनेड ब्लास्ट केस में शामिल मुख्य आरोपी मोहित और विशाल को बटाला पुलिस ने घेरा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मोहित को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस हथियार की रिकवरी के लिए उसे लेकर गई थी, जहां उसने पुलिस पार्टी पर फायर किया और जवाबी फायरिंग में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया है. एक पुलिस मुलाजिम भी मोहित की ओर से की गई फायरिंग में जख्मी हुआ है.
जवाबी कार्रवाई में जख्मी आरोपी अस्पताल में भर्ती
पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ''ऑपरेशन में मुख्य आरोपी मोहित और विशाल को गिरफ्तार किया गया. हथियार बरामदगी के लिए ले जाते समय मोहित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''
ग्रेनेड अटैक में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार
पुलिस ने ग्रेनेट अटैक मामले में फिलहाल बड़ी सफलता हासिल हुई है. बटाला पुलिस ने जैंतीपुर और रायमल में हुए ग्रेनेड विस्फोट के मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाने का दावा कर रही है. ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है. इसका इस्तेमाल मोहित ने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया था. ग्रेनेड अटैक में दो अन्य आरोपी भी शामिल है, जिसे अभी गिरफ्तार किया जाना है.
जैंतीपुर और रायमल में हुआ था ग्रेनेड अटैक
बता दें कि जनवरी में कांग्रेस नेता अमनदीप जैंतीपुर के घर जैंतीपुर गांव अमृतसर में ग्रेनेड अटैक हुआ था. वहीं, 17 फरवरी को गुरदासपुर में रायमल गांव में पंजाब पुलिस कांस्टेबल के रिश्तेदार के घर के बाहर हुआ ग्रेनेड अटैक हुआ था. दोनों हमलों की जिम्मेदारी अमेरिका स्थित आतंकवादी हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी. जिसके बाद बटाला पुलिस ने मामले को ट्रेस कर मुख्य आरोपियों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:
Punjab: पटियाला में बुलडोजर एक्शन, भगवंत मान सरकार की कार्रवाई से मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















