हरियाणा-पंजाब में आज फिर झमाझम बरसेंगे बादल, अब तक कहां कितनी हुई बारिश, जानें आज का मौसम?
Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा के कई जिलों में आज फिर झमाझम बारिश की संभावना हैं. वहीं पंजाब के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को पंजाब के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Punjab Haryana Weather: हरियाणा में आज फिर कई जिलों में बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. पंजाब के ऊपर से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की वजह से बंगाल की खाड़ी से मानसून की सक्रियता बढ़ने के आसार है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि बारिश देखने को मिली. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. पंजाब में संभावनाओं के बावजूद बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को फरीदकोट का तापमान 36.9 डिग्री पर पहुंच गया था.
पंजाब में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
पंजाब में कुछ जगहों पर आज हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालंकि मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वहीं शनिवार को पंजाब के हिमाचल से सटे जिलों में बारिश होने की संभावना है. गुरदासपुर, पठानकोट, नवांशहर, होशियारपुर और रूपनगर में इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
चंडीगढ़ में 53 और पंजाब में 42 फीसदी कम बारिश
मानसून में इस बार सबसे ज्यादा बुरे हाल पंजाब और चंडीगढ़ में देखें जा रहे है. चंडीगढ़ में जहां समान्यता 506.5 मिमी बारिश होती है. लेकिन अभी तक सिर्फ 239.4 मिमी ही बारिश हुई है. यानि सामान्य ले 53 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं पंजाब में समान्यता 266.9 फीसदी होती है लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ 154.8 मिमी ही बारिश हुई है यानि 42 फीसदी बारिश कम हुई है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सबसे कम 74 फीसदी ही बारिश हुई है. जबकि तरनतारन में बारिश मेहरबान दिखाई दे रही है. यहां समान्य से 10 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
हरियाणा में भी 5 सालों में सबसे कम बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार हरियाणा में 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है. 2018 में 549 मिमी, 2019 में 244.8 मिमी, 2020 में 440.6 मिमी. 2021 में 668.1 मिमी, 2022 में 472 मिमी, 223 में 390 मिमी और 2024 में 97.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. किसानों को कम बारिश की वजह से नुकसान उठाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: बेटे नीरज चोपड़ा को सिल्वर मिलने पर मां बोलीं, 'जिसे गोल्ड मिला है वो भी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















