Lok Sabha Elections: आज एक मंच पर होंगे कांग्रेस के दिग्गज, तैयार होगा 2024 का रोडमैप, हाईकमान तक पहुंचेगी रिपोर्ट
Lok Sabha Elections: हरियाणा कांग्रेस भी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करने में जुट गई है. आज और कल चंडीगढ़ में एक बड़ी बैठक की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट हाईकमान के पास भेजी जाएगी.

Haryana News: लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में बीजेपी के साथ-साथ अब कांग्रेस भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. चंडीगढ़ में अब दो दिन तक 2024 के लोकसभा चुनावों का रोडमैप तैयार किया जाएगा. बैठक में पार्टी के नए प्रभारी दीपक बाबरिया भी पहुंचने वाले है. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की तरफ से सभी पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को बुलावा दिया गया है.
पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट
कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बाबरिया दो दिन तक चंडीगढ़ में ही रहने वाले है. इस दौरान वो नेताओं से वन टू वन बातचीत करने वाले है. जिसके बाद एक रिपोर्ट बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी. आज दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू होने वाली है जो रात 8 बजे तक चलने वाली है. वहीं कल रविवार को सुबह साढे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैठक होने वाली है. इस दौरान दीपक बाबरिया पार्टी नेताओं से बातचीत करने वाले है.
संगठन बनाने को लेकर भी होगी
लंबे समय संगठन ना बना पाने की वजह से कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर रही है. इस बैठक में संगठन बनाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. कांग्रेस का 9 साल से संगठन नहीं बन पाया है. जिसकी वजह से पार्टी को 2 बार विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सभी नेता चाहते है कि पार्टी का संगठन बनना चाहिए. ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके. पार्टी के नेता पहले भी कह चुके है कि किसी भी पार्टी के लिए संगठन बनना बहुत जरूरी है. अगर बैठक में संगठन बनाने को लेकर एक राय बनती है तो फिर पार्टी हाईकमान के पास संगठन बनाने की मांग भेजी जाएगी. इस दो दिवसीय बैठक में इस साल के अंत तक होने वाली गतिविधियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘वे पंजाब को बंगाल बनाना चाहते हैं’, BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय ने CM मान पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















