हरियाणा में कांग्रेस को लगे झटके पर उद्धव गुट ने दे दी सलाह, 'अपनी रणनीति पर थोड़ा विचार...'
Haryana Election Results 2024: हरियाणा चुनाव में BJP की जीत पर प्रियंका चतुर्वेदी ने बधाई दी. उन्होंने कांग्रेस को रणनीति पर विचार की सलाह दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव अलग मुद्दों पर होगा.
Priyanka Chaturvedi on Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आए हैं. यहां पर बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. हालांकि, विपक्ष ने ऐसे इलेक्शन रिजल्ट की उम्मीद नहीं की थी. विपक्षी नेताओं को भरोसा था कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के प्रति एंटी इनकम्बेंसी है और इसका फायदा कांग्रेस को होगा. इसी बीच अब महाराष्ट्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं बीजेपी को बधाई देती हूं क्योंकि इतनी सत्ता विरोधी लहर के बाद भी ऐसा लग रहा है कि वे हरियाणा में सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि जहां भी बीजेपी से सीधी लड़ाई होती है, वहां कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाती है."
'महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर करेगा वोट'
शिवसेना यूबीटी की सांसद ने आगे कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ऐसे मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं जो हरियाणा से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने (भाजपा ने) सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा. उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया. महाराष्ट्र के उद्योग महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में ले जाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर वोट करेगा."
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिछड़ी कांग्रेस
दरअसल, कांग्रेस उम्मीद कर रही थी कि इस बार हरियाणा में सरकार कांग्रेस की बनेगी. हरियाणा में कम से कम 60 सीटों पर जीत का दावा कर रहे दिग्गज नेता आपस में मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा करने लगे थे, लेकिन परिणाम ने पार्टी को चौंका दिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छूती दिख रही है. यहां बीजेपी को 48 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 36 सीटें ही आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Julana Election Result: हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने मारी बाजी, BJP के योगेश बैरागी को दी पटखनी