एक्सप्लोरर
BJP की बैठक में 'देवा भाऊ' के नारे, विधायक दल का नेता चुने जाने पर ऐसा था देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन
Maharashtra New CM News: देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का सीएम मनोनीत कर दिया गया है. विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित एमएलए ने उन्हें अपना नेता चुना. यह बैठक विधान भवन में हुई.
(देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया)
1/7

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक विधान भवन में आयोजित की गई. बुधवार सुबह फडणवीस भी वहां पहुंचे और पूरी गर्मजोशी से उनका बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया.
2/7

कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव चंद्रकांत पाटील और सुंधीर मुनगंटीवार ने रखा. पंकजा मुंडे और प्रवीण दरेकर ने इसका अनुमोदन किया.
3/7

विधायक दल का नेता चुने जाने पर निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान फडणवीस के चेहरे पर सहज मुस्कान देखी गई.
4/7

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ही यह तय हो गया कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे.
5/7

कोर कमेटी की बैठक में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और आशीष शेलार भी मौजूद थे.
6/7

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों को देवेंद्र फडणवीस ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी. बीजेपी विधायक 'लड़की बहिन का लाडला भाई देवा भाऊ, देवा भाऊ' का नारा लगाते दिखे. सभी विधायक भी भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए थे.
7/7

नारेबाजी के बीच फडणवीस कुछ देर के लिए रुक गए आगे. इसके बाद उन्होंने सभी विधायकों का आभार जताया.
Published at : 04 Dec 2024 01:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























