महाकाल मंदिर में युवती ने जन्मदिन का काटा केक, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
Mahakal Mandir Viral Video: साल 2018 में महाकाल मंदिर के नंदीगृह में एक व्यक्ति ने जन्मदिन का केक काटा था. इसकी वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई हुई थी, अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है.
MP News Today: महाकाल मंदिर के पुजारी नाराज हो गए हैं. दरअसल, महाकाल मंदिर परिसर के प्रोटोकॉल कार्यालय के ऊपर कर्मचारी युवती का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. जन्मदिन की वीडियो वायरल हो गई, जिसके बाद मंदिर परिसर में जन्मदिन मनाने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
दूसरी तरफ वायरल वीडियो पर महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने वीडियो फोटो देखने के बाद नियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. महाकाल मंदिर प्रोटोकॉल ऑफिस के पास भोपाल की कंपनी को एआर-वीआर तकनीक से महाकाल मंदिर की भस्म आरती दिखाने का टेंडर मिला हुआ है.
पहली मंजिल पर काटा केक
यहां करीब एक दर्जन से अधिक युवक युवतियां रोजाना श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन करवाते हैं. मंगलवार (24 सितंबर) को प्रोटोकॉल कार्यालय के ऊपर प्रथम मंजिल पर वीआर के लिए काम करने वाली कर्मचारी युवती का जन्मदिन मनाया गया.
अब जन्मदिन का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में केक काट रही युवती के पास अन्य कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान युवती मंदिर परिसर में ही केक काट रही है. वीडियो बनाने वाले ने केक काटते हुए महाकाल लोक का भी वीडियो बनाया है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर समिति के पूर्व सदस्य महेश पुजारी ने कहा कि अगर जन्मदिन मंदिर में ही मनाना हो तो बाबा महाकाल के दर्शन करें, भस्मारती में शामिल हों. हार पहनें, पंडित जी का आशीर्वाद लेकर जन्मदिन मनाया जा सकता है. इस तरह से मंदिर परिसर में केक काटना धर्म के विपरीत है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले भी महाकाल मंदिर के नंदीगृह में केक काटने पर नोटिस जारी करने के बाद प्रतिबंध लग चुका है. करीब 6 साल पहले महाकाल मंदिर के नंदीगृह में श्रद्धालु ने केक काटकर जन्मदिन मनाया था.
जिसका वीडियो वायरल होने पर तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर कोर्ट में दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 107 और 116 में केस दर्ज किया गया था.
इस मामले केक काटने वालों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था. दोनों के मंदिर में एक महीने तक प्रवेश पर प्रतिबंधित करने को लेकर नोटिस भी जारी किए गया था. यहीं नहीं इसका सहयोग करने वाली महिला होमगार्ड जवान पर भी कार्रवाई की गई थी.
ये भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना' के लिए नहीं है बजट? अब मंत्री नरेंद्र पटेल ने किया ये दावा