Ratan Tata Death: इंदौर में रंगोली के जरिए रतन टाटा को एक कलाकर की श्रद्धांजलि, तस्वीर देख चौंक गए लोग
MP News: इंदौर की अंतरराष्ट्रीय कलाकार शिखा शर्मा ने रतन टाटा के निधन पर रंगोली के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने रतन टाटा की तस्वीर को रंगोली के माध्यम से बनाया है.
Ratan Tata Died: मध्य प्रदेश के इंदौर की जानी-मानी अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शिखा शर्मा ने एक बार फिर रंगोली के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए सभी को चौंका दिया. उन्होंने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित देने करने के लिए ऐसी रंगोली बनाई जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ है.
रंगोली के माध्यम से देश की ज्वलंत समस्याओं और अन्य मुद्दों को उठाने वाली अंतरराष्ट्रीय कलाकार शिखा शर्मा ने एक बार फिर गजब की रंगोली बनाई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर मिली, वैसे ही वे अपने इंस्टिट्यूट की ओर आगे बढ़ गई. उन्होंने रतन टाटा की तस्वीर को रंगोली के माध्यम बनाकर सभी को चौंका दिया. जिसने भी इस तस्वीर को देखा वह आश्चर्यचकित रह गया. कलाकार शिखा शर्मा ने भी अलग-अलग एंगल से रंगोली के साथ तस्वीर खिंचवाई जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. शिखा शर्मा ने यह कहा कि अपनी कला के माध्यम से उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
सजीव दिखाई दी तस्वीर
कलाकार शिखा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार रंगोली के माध्यम से अपना लोहा मनवा दिया है. उन्होंने रतन टाटा के निधन के बाद जो तस्वीर बनाई है, वह भी देखने लायक है. इस तस्वीर को देखकर कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा.
रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की लहर
बता दें कि देश- दुनिया के मशहूर अरबपति कारोबारियों रतन टाटा इस दुनिया में नहीं रहे. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे 86 वर्षीय रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसे ली. रतन टाटा के निधन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनिया की कई हस्तियों ने शोक जताया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख जताया है, सीएम ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है,