Navratri 2024: अलग-अलग थीम पर सजा मां का दरबार, कहीं पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर तो कहीं डिजनीलैंड की झलक
Bhopal News: भोपाल के न्यू मार्केट में पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर की थीम पर मंडप बनाया गया है. इसमें करीब 45 लाख रुपये का खर्च आया है. इसी तरह 10 नंबर पर डिजनीलैंड की तर्ज पर झांकी बनाई गई है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी नवरात्रि के दिनों में माता की भक्ति में लीन है. यहां घरों और चौक-चौराहों पर माता रानी के दरबार सजाए गए हैं. खास बात यह है कि यहां कहीं पर अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर माता की झांकी सजाई गई है, तो कहीं पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर जैसा मंडप बनाया गया है.
इन दिनों भोपाल की सड़कें 'जय माता' के नारों से गूंज रही हैं. आकर्षक पंडालों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई है. शहर में करीब दो हजार से अधिक स्थानों पर मंडप सजाए गए हैं. जबकि बड़े स्तर पर 50 झांकियां सजाई गई हैं. भोपाल में बिट्टन मार्केट में अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर मंडप सजाया गया है. बताया जा रहा है कि इस मंडप को तैयार करने में करीब 90 लाख रुपये खर्च हुए हैं.
पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल
इसी तरह न्यू मार्केट में पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर की थीम पर मंडप बनाया गया है. इसमें करीब 45 लाख रुपये का खर्च आया है. इसी तरह 10 नंबर पर डिज्नी लैंड की तर्ज पर झांकी बनाई गई है, जिसमें करीब 40 लाख रुपये खर्च हुआ. जबकि विजय मार्केट में बाबा अमरनाथ गुफा की थीम पर मंडप बनाया गया है, जिस पर 35 लाख रुपये खर्च हुए और कोटरा सुल्तानाबाद में स्वर्ग और नर्क थीम पर मंडप बनाया गया, जिस पर करीब 25 लाख रुपये की लागत आई है.
इन सभी मंडपों और मंदिरों के बाहर शाम होते ही सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गरबे का आयोजन किया जा रहा है. गरबा आयोजन को लेकर सभी में उत्सुकता है और करीब एक महीने से भोपाल में कई जगहों पर गरबा की प्रैक्टिस की जा रही थी. गरबा आयोजन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
MP में ड्रग्स मामले में कांग्रेस BJP पर हमलावर, जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से पूछे सवाल