Monalisa: मोनालिसा के साथ हो गया ये बड़ा कांड, वीडियो शेयर कर खुद ही दी जानकारी
Monalisa Bhosle News: मध्य प्रदेश के इंदौर की मोनालिसा का कहना है कि न तो हमारे पास महंगा फोन है, न अच्छा घर, पर जो भी है, मैं उसमें खुश हूं. आप लोगों का सहयोग ही अब मेरी सबसे बड़ी पूंजी है.

Monalisa Viral: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में अपनी खूबूसूरती और गजब की सादगी की वजह से सोशल मीडिया में छाई इंदौर की मोनालिसा के साथ किसी ने बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. इसकी जानकारी मोनालिसा ने खुद वीडियो शेयर कर सभी से साझा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पहले वाली आईडी किसी ने हैक कर ली है.
हैकर्स की इस हरकत से दुखी कतथई आंखों वाली मोनालिसा ने अब एक वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों से कहा, "मेरी आईडी जो पहले थी, वो किसी ने हैक कर ली है. मैंने, पापा का मोबाइल लेकर नई आईडी (@MonalisaIndb) बनाई है. अब आप लोग मेरी नई आईडी मोनालिसा वाीडियो क्रिएटर को फॉलो करें और सभी से शेयर करें."
View this post on Instagram
अब फिल्मों में काम करेगी मोनालिसा!
कुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा को लेकर नई खबर यह है कि अब उसे फिल्मों में काम करेगी. 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा ने उसे अपनी अगली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया है.
'सभी का सहयोग मेरी सबसे बड़ी पूंजी'
मोनालिसा ने दिल को छू लेने वाली अपील करते हुए आगे कहा, "इस बार प्रयागराज कुंभ में हम लोग पहले से ज्यादा पैसा खर्च कर आए हैं. न हमारे पास महंगा फोन है, न अच्छा घर, पर जो भी है, मैं उसमें खुश हूं. आप लोगों का सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है."
किस बात को लेकर दुखी है मोनालिसा?
कत्थई आंखों वाली और सादगी पसंद मोनालिसा मध्य प्रदेश के मोनालिसा इंदौर शहर के माहेश्वर इलाके की रहने वाली है. वह साधारण लड़की है, जो प्रयागराज महाकुंभ में अपने परिजनों के साथ माला बेचने का काम करती है. वह अपनी आंखों और सहज स्वभाव की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ में अपने परिवार के साथ स्फटिक, रुद्राक्ष और माला बेचने का काम करती है. इस बीच वह किसी के द्वारा आईडी हैक करने की वजह से बहुत दुखी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























