MP: रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हो जाएं खुश, 16 दिसंबर को लगेगी पेंशन अदालत, ऐसे करें आवेदन
MP News: रेलवे के पेंशनरों की समस्या का समाधान 16 दिसंबर को किया जायेगा. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पेंशन में विसंगति का निराकरण करने के लिए अदालत लगाई जा रही है.
Indian Railway News: पेंशनर्स की समस्या दूर करने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे की तरफ से पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा. 16 दिसंबर को पेंशनर्स अदालत में पेंशन संबंधी समस्या को उठा सकते हैं.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पेंशन में विसंगति का निराकरण करने के लिए अदालत लगाई जा रही है.
पेंशन अदालत 16 दिसम्बर, 2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की तरफ से लगाई जायेगी. अदालत पेंशन समय पर नहीं मिलना, पेंशन की राशि में कमी या बढ़ोतरी, पेंशन पर रोक जैसी समस्याओं का निराकरण करेगी.
पेंशन अदालत के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करवाने वाले 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. रेलवे के पेंशनर्स को लिखित रूप में आवेदन देना होगा. आवेदन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के पते पर भेजा जा सकता है. पेंशन अदालत में शिकायतों का उचित समाधान किया जायेगा. खेमराज मीणा ने बताया कि पेंशनर्स को दस्तावेजों के साथ पेंशन अदालत में हाजिर होना पड़ेगा.
रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए है काम की खबर
16 दिसम्बर को आयोजित पेंशन अदालत के दौरान निपटारे की राशि का भुगतान नहीं होने से संबंधित शिकायतें भी सुनी जाएंगी. शिकायतकर्ताओं को सभी जरूरी कागजात के साथ 16 दिसम्बर को 10 बजे सुबह मंडल कार्यालय रतलाम में हाजिर होने का निर्देश दिया जाता है. रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी पेंशन अदालत के आयोजन से काफी खुश हैं. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों का आभार जताया है. रिटायर्ड कर्मचारियों की आजीविका का साधन पेंशन होती है. बीमार पड़ने पर पेंशन की राशि इलाज में मददगार बनती है. ऐसे में पेंशन अदालत के आयोजन से रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें-
उज्जैनवासियों के लिए खुशखबरी, CM की घोषणा के बाद विकास योजनाओं पर काम तेज, कलेक्टर ने दिए आदेश