Jharkhand: 31 जनवरी को सुबह 9 से रात 10 बजे तक रांची में धारा 144 लागू, जानें वजह
Section 144 in Ranchi: रांची में धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है. ये 31 जनवरी की सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा. बुधवार को ही ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ करेगी.

Jharkhand News: रांची में 31 जनवरी को सुबह 9 से रात 10 बजे धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होने की संभावना को लेकर धारा 144 लागू की गई है. बता दें कि बुधवार 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे सीएम दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी.
इन जगहों पर होगी धारा 144
- मुख्यमंत्री आवास के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में
- राजभवन के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में
- प्रवर्तन निदेशालय, डोरण्डा, रांची के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में
किन किन चीजों पर होगी पाबंदी
- बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना.
- किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना.
- किसी प्रकार के हरवे-हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना .
- बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना.
- यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त किसी भी पदाधिकारी अथवा बल पर लागू नहीं होगा.
निशिकांत दुबे का दावा- कल्पना सोरेन पर राजी नहीं सीता सोरेन और बसंत सोरेन, दोनों कौन हैं?
इस बीच मंगलवार (30 जनवरी) को हेमंत सोरेन घंटो 'गायब' रहने के बाद रांची पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार में शामिल गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल रहीं. बीजेपी ने दावा किया कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनाने चाहते हैं. इन अटकलों पर जेएमएम से जब सवाल किया गया तो पार्टी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
बता दें कि सीएम सोरेन की तलाश में ईडी सोमवार सुबह से दबिश दे रही थी. उनके दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन सहित कई ठिकानों पर उनकी तलाश की गई थी, लेकिन, वे नहीं मिले थे. उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने ईडी को सोमवार को ईमेल के जरिए भेजे पत्र में सूचित किया था कि वे बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी की दोपहर एक बजे अपने आवास पर उपलब्ध होंगे.
Source: IOCL























