झारखंड सरकार का जनता दरबार: मौके पर योजनाओं का लाभ, समस्याओं का निपटारा
Jharkhand News: झारखंड सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायतों में जनता दरबार और जनसंवाद का आयोजन कर रही है. इसमें अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हैं.

झारखण्ड सरकार लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रखंड के पंचायतों में जनता दरबार और जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम में जो लोग प्रखंड कार्यालय या फिर अन्य विभाग नहीं पहुंच पा रहे है.
वैसे लोग सीधे इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन तक पहुंच कर शिविर में आवेदन देकर सीधे योजनाओं का लाभ और जन संवाद के जरिये अपनी समस्याओं का निपटारा कर सकते है. कार्यक्रम मे जिले के डीसी, डी डी सी सहित विभाग के तमाम बड़े और स्थानीय पदाधिकारी जनता के बीच मौजूद होकर जनता को लाभान्वित करते है.
ग्रामीणों की समस्याओं से रू ब रू हुए
इसी क्रम में गुरुवार (28 अगस्त) को जिले के बरमसिया पंचायत में लगे जनता दरबार कार्यक्रम में डीसी अभिजीत सिन्हा, डी डी सी, स्थानीय प्रशासन बी डी ओ, सी ओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद होकर ग्रामीणों की समस्याओं से रू ब रू हुए. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल लोगों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
रास्ता के विवाद को निपटाने का दिया आदेश
इस मौके पर डीसी और डी डी सी, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने शिविर का निरीक्षण किया और लाभुकों को आबुआ आवास, दीदी बाड़ी योजना सहित अन्य लाभ मौके पर दिया. वही डीसी ने एक आवास का गृह प्रवेश भी कराया. इधर मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लाभुकों को उनका लाभ दिलाया जाये. इसके लिए जिला प्रशासन लोगों के घरों तक पहुंच रही है. इधर मंदिर के रास्ता के विवाद के निपटारे को लेकर डीसी स्पोर्ट पर पहुंचे और स्थानीय सीओ को सुलझाने का निर्देश दिया.
लाभ दिलाना था मुख्य उद्देश्य
जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि सरकार कई योजनाओं को चला रही है जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने लोगों को सबसे पहले अपने बच्चों को तालीम दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा से गरीबी और पिछड़ापन दूर किया जा सकता है. वहीं जिले के डीसी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचना और उसका लाभ दिलाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का आरम्भ
उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चला र ही है. लोग बिना किसी ब्याज के ऋण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानकर उसे दूर करना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाये. इससे पूर्व डीसी का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलित कर किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























