Bokaro News: बोकारो में BSL के विस्थापितों पर CISF का लाठीचार्ज, युवक की मौत, मुआवजे और हाई लेवल इन्क्वायरी की मांग
Bokaro News Today: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बोकारो जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के परिजनों को सरकार मुआवजा और रोजगार दे.

Bokaro News Latest: झारखंड के बोकारों में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत बीएसएल के विस्थापितों पर 3 अप्रैल को सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. उसके बाद से लोगों ने असंतोष चरम पर है. आंदोलनकारियों ने पीड़ित के परिजनों के लिए मुआवजे और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
झारखंड के बोकारो में BSL के विस्थापितों पर CISF द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना में विस्थापित प्रेम महतो की मौत हो गई. घटना के बाद बेरमो विधायक ने राज्य सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच को मांग की है.
दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
झारखंड के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को लेकर एक्व पोस्ट पर कहा कि बोकारों में बीएसएल के विस्थापित आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज में एक युवक की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है. आंदोलनकारी कल प्रशासन के साथ वार्ता करना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया.
जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन को समझना चाहिए था कि किसी भी आंदोलन को दमन से समाप्त नहीं किया जा सकता. राज्य सरकार को इस घटना की जांच कर बोकारो जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन पर कार्रवाई करनी चाहिए. सेल प्रबंधन द्वारा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और रोजगार प्रदान किया जाए.
क्या है पूरा मामला?
बीएसल के विस्थापित प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. विस्थापितों का दावा है कि उन्होंने अपनी जमीन बीएसएल (BSL) को दी थी, लेकिन अब तक उन्हें रोजगार नहीं मिला. इसी को लेकर वे एडीएम बिल्डिंग के पास प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन के दौरान नाराज लोगों ने एडीएम बिल्डिंग के पास बीएसएल प्रबंधन से मिलने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई. ऐसे में हालात को नियंत्रित करने के लिए सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस दौरान 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौके पर ही मौत हो गई.
सीआईएसएफ (CISF) की ओर से लाठीचार्ज की घटना में युवक की मौत्के के बाद इलाके में तनाव है. आक्रोशित विस्थापितों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















