Exclusive: झारखंड में BJP से सीएम चेहरा कौन होगा? बाबू लाल मंराडी ने साफ की तस्वीर
Babulal marandi News: झारखंड चुनाव में घुसपैठ मुद्दा गरमाया है. बीजेपी घुसपैठियों को निकालने और एनआरसी लागू करने का वादा कर रही है. वहीं, इस मुद्दों पर पूर्व सीएम मंराडी ने खुलकर अपनी बात रखी.

Jharkhand Election 2024: झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान खूब सियासी बयानबाजी हो रही है. घुसपैठ के मुद्दे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबू लाल मंराडी से एबीपी के संवाददाता ने रविवार को खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ा मुद्दा है. जिस तरह से घुसपैठ हुआ है. आदिवासियों की आबादी ही घट गई है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी में 16% की कमी आई है. सरकार बनते ही एनआरसी लागू करेंगे. घुसपैठ के मामले में एसआईटी बनाकर जांच कराएंगे.
महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हेमंत सोरेन हैं. BJP का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? क्या बीजेपी की सरकार बनती है तो बाबू लाल मंराडी मुख्यमंत्री होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम जब आ जाएगा तो आप लोगों को बुला कर बता दिया जाएगा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा.
नारों पर क्या बोले बाबू लाल मंराडी?
बंटेंगे तो कटेंगे या एक हैं तो सेफ हैं? दोनों में से कौन बीजेपी का नारा है. इस पर बाबू लाल मंराडी ने कहा कि इन नारों में गलत बात क्या है? बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने नारा दिया था शिक्षित बनो संगठित रहो. दोनों नारों का उच्चारण अलग अलग तरीके से लोग करते हैं. दोनों नारों का मतलब एक ही है. संगठित रहना क्या बुरा है? जाति, भाषा में बंट जाओगे तो कट जाओगे. देश वर्षों तक गुलाम क्यों रहा? क्योंकि हम आपस में बंट गए थे. आपस में लड़ रहे थे. कांग्रेस जेएमएम समाज को तोड़ने में लगी हुई है. विदेशी ताकतों के हाथों के खेल रही है. अगर सेफ रहना है तो बंटना नहीं है. बता दें पीएम मोदी नारा दे रहे हैं एक है तो सेफ हैं. योगी नारा दे रहे बटेंगे तो कटेंगे.
घुसपैठियों के मुद्दे पर साधा निशाना
महागठबंधन वाले सरकार के काम पर वोट मांग रहे हैं तो सरकार ने पिछले पांच वर्षों में क्या काम किया? इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि चोरी करियेगा तो जेल जाइएगा. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार झारखंड में हो रहा है. हमारी सरकार बनते ही महागठबंधन सरकार पर जो भी आरोप लगे हैं. सब की जांच कराएंगे. इस सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है वह सब हमको पता है. सबकी जांच होगी.
वहीं, झारखंड कांग्रेस प्रभारी कह रहे हैं कि घुसपैठियों को भी साढ़े चार सौ रुपये में सिलेंडर देंगे. इस पर उन्होंने कहा कि ये लोग पहले से ही देते आ रहे हैं. कोई नई बात वह नहीं बोल रहे हैं. घुसपैठियों का वोटर कार्ड, आधार, राशन कार्ड झारखंड सरकार बनवा रही है. आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करवा रही है. जब भी हम लोग कहते हैं कि एनआरसी लागू होगा, घुसपैठियों को निकाला जाएगा तो इसलिए महागठबंधन वाले हंगामा करने लगते हैं.
झारखंड में जीत का किया दावा
पूर्व सीएम से जब सवाल पूछा गया कि महाराष्ट्र चुनाव धर्मयुद्ध बनाम वोट जिहाद बनता जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन के नेता कह रहे हैं कि मुस्लिम हम लोगों को वोट करे तो यह बीजेपी की नजर में वोट जिहाद है जबकि बीजेपी हिंदुओं का वोट लेने के लिए बटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं का नारा दे रही है व चुनाव को वोट जिहाद बनाम धर्मयुद्ध बना रही है. इस पर उन्होने कहा कि झारखंड में भी कई उलेमाओं ने महागठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए पर्चा जारी किया. महागठबंधन इसका विरोध नहीं कर रहा है. महागठबंधन को बोलना चाहिए था कि उनका वोट नहीं चाहिए. इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस वाले जामा मस्जिद के इमाम से फतवा जारी कराते थे. स्वभाविक है झारखंड में लड़ाई धर्मयुद्ध जैसी है.
वोटिंग को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग हुई है. जो फीडबैक हमको मिला है. सर्वाधिक सीटों पर एनडीए जीत रहा है. दूसरे चरण में भी ज्यादातर सीट हमलोग जीतेंगे. जनता में हेमंत सोरेन को बदलने को लेकर उत्साह है. लोकसभा चुनाव में 51 विधानसभा सीटों पर हम लोग आगे थे. विधानसभा चुनाव में 51 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
ये भी पढे़ं: राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर रोके जाने को लेकर गर्माई सियासत, JMM ने लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















