Ajaz Khan New Show: एजाज खान के शो पर भड़के निशिकांत दुबे, 'यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी...'
Ajaz Khan Viral Video: एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी चेतावनी दी है.

Ajaz Khan New Show: अभिनेता एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट पर बवाल खड़ा हो गया है. इसके कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हैं और कार्रवाई की मांग उठ रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर स्ट्रीम हुए शो को लेकर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने भी आपत्ति जताई है और एक्स पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए चेतावनी दी.
संसद के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने कहा, ''यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इसपर कार्रवाई करेगी.'' शो के कंटेंट को लेकर विवाद के बीच एजाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने एक मई को एक्स पर लिखा, ''गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो''
यह नहीं चलेगा @MIB_India , हमारी कमिटि इसपर कारवाई करेगी https://t.co/mn2EpYgPVP
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 1, 2025
मैं खेल को फिर से लिख रहा हूं- एजाज खान
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मैं खामोशी से आया, परछाई बनाया और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ा. हर असफलता ने मुझे और तेज़ बनाया. हर संदेह ने सिर्फ़ ईंधन डाला. मैं लाइक के लिए फ्लेक्स नहीं करता - मैं नेतृत्व करने के लिए जीता हूं.''
I came from silence, built in shadows, and moved with purpose. No handouts, no shortcuts — just hustle, scars, and lessons turned into power. They talk loud, I move quiet. I don’t need to prove I’m real — the streets know, the grind shows. Every setback made me sharper. Every… pic.twitter.com/ZmoLrY6rmB
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) May 1, 2025
उन्होंने कहा, ''वफादारी मेरा कोड है, सम्मान अर्जित किया जाता है, और डर? यह उन लोगों के लिए है जिन्होंने कभी अकेले खड़े होने की हिम्मत नहीं की. मैं सिर्फ जिंदा नहीं रह रहा हूं... मैं खेल को फिर से लिख रहा हूं.''
Source: IOCL
























