न्याय व्यवस्था पर सवाल! PM मोदी के CJI के घर जाने पर क्या बोले हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत नेगी?
Himachal News: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के घर जाने को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने इसे न्याय व्यवस्था से विश्वास उठने वाला बताया.
PM Modi On CJI Residence: अपने बयानों के लिए हमेशा खबरों में बने रहने वाले हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुक्खू मंत्रिमंडल में राजस्व और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. गौर हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणेश पूजन के लिए मुख्य न्यायाधीश के घर पर गए थे. इसी को लेकर जगत सिंह नेगी ने सवाल खड़े किए हैं.
न्याय व्यवस्था पर विश्वास को लेकर सवाल
हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के घर गए. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए अपने आप में एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है. अब तक किसी ने ऐसा नहीं किया.
हिमाचल के मंत्री ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने लोकतांत्रिक प्रणाली को बनाए रखने के लिए व्यवस्था बनाई. हाल यह है कि लोगों का भरोसा अब न्याय व्यवस्था से भी उठ गया है. जगत सिंह नेगी ने कहा, ''प्रधानमंत्री का इस तरह मुख्य न्यायाधीश के घर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री जहां जाते हैं, खुद को वहां का ही बताते हैं. पंजाब जाकर वे पंजाबी हो जाते हैं और कश्मीर जाकर कश्मीरी. इसका मतलब यह है कि वे किसी के भी नहीं हैं''.
PM मोदी पर नेगी का निशाना
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस की गारंटियों पर सवाल खड़े करते हैं. अगर कांग्रेस को महिलाओं को सम्मान दे, तो वह गलत और अगर बीजेपी यह बात करे तो सही कैसे हो सकती है. जगत सिंह नेगी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के सोनिया गांधी को लेकर दिए गए बयान पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कंगना को चुनाव जीताकर पछता रही है.
इसे भी पढ़े
दिल्ली से सुक्खू सरकार के लिए खुशखबरी! शानन प्रोजेक्ट मामले में SC से आई खबर