संजीव गुलेरिया की कंगना रनौत को सलाह, 'किसी विषय पर टिप्पणी करने से पहले ज्ञान अर्जित करें'
Kangana Ranaut Controversy: कंगना रनौत अक्सर बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. गांधी जयंती पर किये गये पोस्ट ने एक बार फिर बीजेपी सांसद को विवादों के केंद्र में ला दिया.
Himachal Pradesh News: गांधी जयंती पर बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के पोस्ट से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी सांसद को किसी विषय पर टिप्पणी करने से पहले ज्ञान हासिल करने की सलाह दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि कंगना अब अभिनेत्री नहीं बल्कि जनता की चुनी हुई सांसद हैं. बीजेपी सांसद की महात्मा गांधी पर टिप्पणी शर्मनाक है. कांग्रेस नेता कहा कि अपने पिता की तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में विचार कंगना रनौत न रखें.
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती थी. कंगना रनौत ने पंजाब का नाम लिये बिना आरोप लगाया कि पड़ोसी राज्य से चिट्टा आ रही है. पड़ोसी राज्य के युवा शराब पीकर हिमाचल में उत्पात मचाते हैं. चिट्टे का जिक्र करते हुए कंगना ने कहा कि आप समझ रहे है कि मैं कि राज्य की बात कर रही हूं. उन्होंने पंजाब का नाम लिये बिना कहा कि पड़ोसी राज्य के युवा ड्रग्स और शराब का सेवन कर हिमाचल जैसे शांत राज्य को अशांत कर देते हैं.
संजीव गुलेरिया की कंगना रनौत को सलाह
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. बीजेपी सांसद के पोस्ट से नया विवाद खड़ा हो गया. विपक्षी नेताओं ने कंगना रनौत के बयान की कड़ी आलोचना की. कांग्रेस नेता संजीव गुलेरिया ने भी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी पर पोस्ट ने मंडी सांसद के लिए बखेड़ा खड़ा कर दिया.
(रिपोर्ट- परी शर्मा)
ये भी पढ़ें-
हिमाचल पुलिस में बंपर भर्ती, महिला कांस्टेबल के लिए भी मौका, जानिए कब और कैसे करना है अप्लाई?