Himachal Pradesh: कर्मचारियों को CM सुक्खू का दिवाली गिफ्ट, वेतन और पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को सौगात दी है. उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले सैलरी और पेंशन की राशि खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिवाली का तोहफा दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि अक्टूबर महीने की सैलरी और पेंशन दिवाली से पहले ट्रांसफर कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने अक्टूबर का वेतन और पेंशन दिवाली से चार दिन पहले 28 तारीख को देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए फैसला लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 1 जनवरी, 2023 से देय चार फीसदी डीए की किस्त जारी करने का भी ऐलान किया.
शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता को मुख्यमंत्री संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनधारियों का मेडिकल री-इंबर्समेंट भी कर दिया जायेगा. 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को एकमुश्त एरियर का भुगतान सरकार करेगी. डीए और मेडिकल बिल के भुगतान से सरकारी खजाने पर 600 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए ढाई हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक सेहत बिलकुल ठीक है. सरकार ने वित्तीय अनुशासन के लिए कुछ आर्थिक बदलाव किये हैं.
कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए खुशी की खबर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक संकट को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है. बीजेपी कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने के लिए दुष्प्रचार कर रही है. हिमाचल प्रदेश में ट्रेजरी ओवर ड्राफ्ट जैसी समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवाएं महासंघ के प्रतिनिधियों से भी बात करने पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि विशेष अधिकार हनन का नोटिस वापस लेने के लिए संबंधित मंत्री से बात करेंगे. मुख्यमंत्री के ऐलान से कर्मचारियों और पेंशनधारियों में खुशी की लहर है. दिवाली से पहले अक्तूबर महीने का वेतन, डीए के साथ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
शिमला की ऊंची पहाड़ी पर रहती हैं मां तारा, क्या है मान्यताएं?