'अगर हमारी सरकार बनी तो भूपेंद्र हुड्डा को जेल...', अभय चौटाला का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: अभय चौटाला ने दावा किया कि इस चुनाव में कांग्रेस हाशिए पर है, हरियाणा में इस बार इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच इनेलो विधायक और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इनेलो, बसपा और हलोपा गठबंधन से भूपेंद्र सिंह हुड्डा परेशान हो गए हैं. अभय चौटाला ने ये भी कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो भूपेंद्र हुड्डा को जेल में भेजा जाएगा.
इसके अलावा अभय चौटाला ने दावा किया, "इस चुनाव में कांग्रेस हाशिए पर है. इसके अलावा राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाएंगे इनेलो बसपा को फायदा पहुंचाएंगे. राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन अगर हमारी सरकार आई तो आरक्षण को और बढ़ावा देंगे."
'पीएम मोदी-अमित शाह के दौरे से नहीं पड़ेगी फर्क'
वहीं अभय चौटाला ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मेरे विधानसभा में मेरे खिलाफ प्रचार किया था लेकिन मैं चुनाव जीत गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के हरियाणा दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा."
'हरियाणा में 5 संभाएं करेंगी मायावती'
अभय चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि मायावती हरियाणा में पांच जनसभाएं करेंगी. बुधवार को उचाना में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मायावती के हरियाणा के दौरे के बाद इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार के आसार तेज हो गए हैं. चौटाला ने दावा किया कि सिरसा की पांचों सीटें हमारा गठबंधन जीतेगा और प्रदेश में हमारी ही सरकार बनेगी.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला की इनेलो और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है. प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
(सुरेन सावंत की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें