हरियाणा BJP अध्यक्ष पर लगे गैंगरेप के आरोप तो बोले अनिल विज, 'इस्तीफा दें मोहन लाल बड़ौली ताकि...'
Anil Vij News: इससे पहले अनिल विज ने 15 जनवरी को कहा था कि बडोली के खिलाफ गैंगरेप का आरोप बहुत गंभीर है और पार्टी आलाकमान उसका संज्ञान लेगा.

Haryana News: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि गैंगरेप के आरोपी मनोहर लाल बडोली को मामले में बेकसूर साबित होने तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि पार्टी की पवित्रता बनी रहे.
अनिल विज ने अंबाला में संवाददाताओं से कहा, "बडोली पहले ही दावा कर चुके हैं कि वह बेकसूर हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की जांच में वह (बडोली) निर्दोष साबित होंगे, लेकिन जब तक हिमाचल पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती है, तब तक उन्हें पार्टी की पवित्रता बनाये रखने के लिए हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए."
#WATCH | Ambala: On case of alleged gangrape against Haryana BJP President Mohan Lal Badoli, Haryana Minister Anil Vij says, " The witness has said and Mohan Lal Badoli himself has also said that he is innocent. I have full faith that during the investigation done by Himachal… pic.twitter.com/iOTbR90IHJ
— ANI (@ANI) January 18, 2025
'गैंगरेप का आरोप गंभीर'
इससे पहले अनिल विज ने 15 जनवरी को कहा था कि बडोली के खिलाफ गैंगरेप का आरोप बहुत गंभीर है और पार्टी आलाकमान उसका संज्ञान लेगा. बडोली पिछले साल जुलाई में बीजेपी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष बने थे.
महिला ने लगाया आरोप
बता दें कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में कसौली के एक होटल में बडोली और गायक रॉकी मित्तल ने उसके साथ रेप किया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
हिमाचल में केस दर्ज
पुलिस ने पहले बताया था कि शिकायतकर्ता के अनुसार, बडोली और मित्तल ने कृत्य का वीडियो बनाया और घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी थी. सोलन जिले के कसौली में 13 दिसंबर, 2024 को दर्ज की गई प्राथमिकी में बडोली और जय भगवान उर्फ रॉकी के नाम हैं.
एफआईआर के अनुसार, महिला तीन जुलाई 2023 को अपने 'बॉस' और मित्र के साथ कसौली के एक होटल में ठहरी हुई थी, तभी उनकी मुलाकात दोनों आरोपियों से हुई. प्राथमिकी के अनुसार बडोली ने खुद को एक नेता जबकि रॉकी ने अपने आप को एक गायक बताया.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















