Navsari: गाड़ी की चपेट में आने से चार साल के तेंदुए की मौत, गुजरात के नवसारी जिले की घटना
Gujarat News: गुजरात के नवसारी जिले में एक अज्ञात वाहन से टकराने के बाद साल के नर तेंदुए की मौत हो गई. नवसारी जिले में तेज रफ्तार वाहन द्वारा तेंदुए को कुचलने की यह दूसरी घटना है

Gujarat News: गुजरात के नवसारी जिले के एक गांव में बुधवार रात नेशनल हाईवे-48 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार साल के नर तेंदुए की मौत हो गई. पिछले साल भी एक वाहन द्वारा मादा तेंदुए की मौत हो गई थी. साथ ही 20 जनवरी को सूरत जिले के कमेज में इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार से पांच साल की उम्र के दो तेंदुओं को एक वाहन ने कुचल दिया था.
नवसारी जिले में तेंदुए को कुचलने की यह दूसरी घटना
सहायक वन संरक्षक धनंजय साधु के मुताबिक पिछली जनगणना के अनुसार जिले में 65 तेंदुए थे. नवसारी जिले में एक ही स्थान पर एक तेज रफ्तार वाहन द्वारा तेंदुए को कुचलने की यह दूसरी घटना है. पिछले साल भी इसी तरह एक मादा तेंदुए की सड़क पर मौत हो गई थी. मौके के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. आमतौर पर तेंदुआ रात में भोजन और पानी की तलाश में यात्रा करते हैं, 20 जनवरी को सूरत जिले के कमेज में इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार से पांच साल की उम्र के दो तेंदुओं को एक वाहन ने कुचल दिया था.
वाहन जानवर के सिर के ऊपर से गुजरा
आष्ट गांव में राहगीर ने सड़क किनारे तेंदुए के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी तो वन अधिकारी लाश की जांच के लिए वहां गए. उन्होंने पाया कि एक वाहन जानवर के सिर के ऊपर से गुजरा था. उन्होंने पोस्टमॉर्टम करने के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया. वन अधिकारियों के अनुसार, कई तेंदुए भोजन और पानी की तलाश में तापी और डांग जिलों से सूरत और नवसारी चले गए हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि गन्ना नवसारी, वलसाड और सूरत जिलों में उगाया जाता है, इसलिए तेंदुए फसलों के बीच सुरक्षित महसूस करते हैं और आसपास की नदियों से भी पानी प्राप्त करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Gujarat News: गुजरात साइंस सिटी की टिकट की कीमत में हुई भारी कमी, जानें- अब कितने रुपये देने होंगे
Gujarat News: गुजरात में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो वजनी ट्यूमर, दिया नया जीवन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























