जूनागढ़ में हाईवे पर बने मंदिर और दरगाह पर देर रात चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा तैनात
Junagarh News: जूनागढ़ के मंगरोल में वेरावल-पोरबंदर नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित कर रहे दो धार्मिक ढांचों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने पुलिस सुरक्षा में यह कार्रवाई की.

गुजरात के जूनागढ़ में देर रात दो धार्मिक ढांचों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. जिले के मंगरोल इलाके में वेरावल-पोरबंदर नेशनल हाईवे पर यातायात में बाधा बन रहे दो धार्मिक इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई नेशनल हाईवे प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस और पीजीवीसीएल की टीमों द्वारा की गई.
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और 150 जीआरडी होमगार्ड जवानों सहित लगभग 300 कर्मियों को तैनात किया गया था.
Junagadh, Gujarat: In Mangrol, authorities demolished two religious structures on the Veraval-Porbandar National Highway, which were obstructing traffic, late last night. The operation was carried out by teams from the National Highway Authority, administration, police, and… pic.twitter.com/hwrPwGYbuF
— IANS (@ians_india) September 15, 2025
नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने किया ध्वस्तीकरण
जूनागढ़ के एसपी सुबोध ओडेदरा ने कहा, "वेरावल-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर, मंगरोल में, कुछ धार्मिक अतिक्रमण मौजूद थे. नेशनल हाईवे ने इन्हें हटाने के लिए पुलिस से जरूरी बंदोबस्त करने का आग्रह किया था. राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने तोड़फोड़ की और ढांचे हटा दिए. साथ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से अलग से बंदोबस्त रखा गया था."
Junagadh, Gujarat: SP Subodh Odedra says, "On the Veraval-Porbandar National Highway, in Mangrol, some religious encroachments were present on the highway. The police were requested to provide the necessary equipment, which they did. The National Highway team carried out the… pic.twitter.com/UvpOpFLxdu
— IANS (@ians_india) September 15, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























