चुनावी साल में आरजेडी को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अजीत यादव BJP में हुए शामिल
Ajit Yadav: आरजेडी नेता डॉ अजीत यादव शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

Ajit Yadav joined BJP: चुनावी साल में आरजेडी को बड़ा झटका गला है. आरजेडी नेता डॉ अजीत यादव शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. डॉ दिलीप जायसवाल ने सभी का पा्टी में स्वागत किया है.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
इस मौके पर डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. यादव की शाहाबाद और मगध की धरती पर समाजसेवी के रूप में अलग और बड़ी पहचान है। ऐसे वरिष्ठ नेता आज राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, यह बड़ी प्रसन्नता की बात है.
बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. अजीत यादव के पिता स्व. सुरेश सिंह यादव 1977 से 1991 तक कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे. 1991 से 2018 तक राजद में रहे. 2000 में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले नगर परिषद के सदस्य भी बने. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि डॉ. अजीत यादव के भाजपा में आने से शाहाबाद और मगध में भाजपा को एक नई शक्ति मिलेगी और इनके राजद को छोड़कर आने से एक नया माहौल बनेगा.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज बीजेपी में यादव समाज के सबसे अधिक विधायक और सांसद हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बनाते हैं कि यादव समाज पर उनका ही अधिकार है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता यादव समाज के सभी घरों में जाकर यह बताएंगे कि उनके सच्चे हितैषी भाजपा है.
'कृष्ण के वंशज बीजेपी के साथ ही रहेंगे'
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के वंशज बीजेपी के साथ ही रहेंगे. यादव समाज के नेताओं से मिलकर भाजपा यह भी बताने की कोशिश करेगी कि अगर यादव समाज को किसी पार्टी ने सम्मान देने का काम किया है तो वह बीजेपी है. उन्होंने यादव समाज के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि आज कुछ दल यादवों को लेकर भले एकाधिकार की बात करती हो, लेकिन बीजेपी यादव समाज के लोगों को हृदय से सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती है.
इस दौरान उन्होंने केन्द्र के कई मंत्रियों और बिहार के कई विधायकों, सांसदों, एमएलसी का नाम लेते हुए कहा कि अधिकांश यादव समाज के नेता बीजेपी के साथ हैं और कोई दल यादव समाज ढिंढोरा पीटता है कि यादव हमारे साथ हैं. यादव समाज भाजपा और इस देश की विचारधारा के साथ है। भाजपा यादव समाज के अधिकांश लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में वोटर लिस्ट की जांच पर सियासत तेज, अजय आलोक ने बोल दी ये बड़ी बात, 'विपक्ष बांग्लादेशी...'
Source: IOCL
























