Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नल जल योजना में 17 लाख गबन मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी सचिव गिरफ्तार
Bihar News: नल जल योजना में 17 लाख रुपये के गबन मामले में वार्ड सचिव मो. सुल्तान हैदर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उसे जेल भेजे जाने की तैयारी कर रही है.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नीतीश सरकार की नल जल योजनाओं में 17 लाख रुपये की राशि गबन के मामले में आरोपी वार्ड सचिव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की पुष्टि ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने की है. दरअसल, मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद गांव में बिहार सरकार की बहुचर्चित नल जल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और 17 लाख रुपये राशि गबन करने से जुड़ा मामला है. इस मामले में बेनीबाद थाने की पुलिस ने आरोपी वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव मो. सुल्तान हैदर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
गबन मामले में पुलिस ने की है कार्रवाई
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीडीओ गायघाट ने वर्ष 2021 में नल जल योजना की लाखों राशि के गबन करने के खिलाफ में वार्ड सचिव के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. अब जेल भेजा जा रहा है. उक्त आरोपी के ऊपर में 17 लाख रुपये सरकारी राशि के गबन करने का मामला था जिसके बाद कार्रवाई की गई है. वहीं, गायघाट प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वर्ष 2021 जुलाई माह में कांड संख्या 255/ 2021 दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच चल रही थी.
अनियमितता की भेंट चढ़ी सरकार की योजना
बता दें कि बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हर घर नल का जल मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. यहां के 70 पंचायतों में करोड़ों रुपये खर्च के बाद भी लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा. पंचायत जनप्रतिनिधि, वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं एजेंसी पूरे योजना में मिलकर जमकर अनियमितता की है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले के 373 पंचायतों में कुल 5108 वार्ड हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: 'अगर मैं कभी सत्ता में आया तो...', शराबबंदी की पॉलिसी को पप्पू यादव ने बताया फेल