Bihar News: 'बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए...', मंगल पांडेय की शू-कवर वाली तस्वीर पर तेजस्वी यादव का तंज
Tejashwi Yadav: मंत्री मंगल पांडेय के अस्पताल के निरीक्षण वाली शू-कवर की तस्वीर पर तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है. तेजस्वी ने पोस्ट कर बिहार की स्वास्थ व्यवस्था पर भी तंज कसा है.
Tejashwi Yadav Targeted Mangal Pandey: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सर्जिकल कैप की जगह पॉलिथीन की कैप पहने तस्वीर अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई है. विपक्ष भी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ता. मंत्री मंगल पांडेय के अस्पताल के निरीक्षण वाली शू-कवर की तस्वीर पर सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने मंगल पांडे पर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखा है, "तस्वीर में दिख रहे शख़्स बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अस्पताल में इन्हें सर्जिकल हेड कवर के बजाय सिर पर शू-कवर पहना दिया. मंत्री जी को भी अंतर मालूम नहीं" आगे ये भी लिखा कि "अब आप बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए. ये बिहार के अब तक के सबसे नाकारा और असफल स्वास्थ्य मंत्री रहे है"
निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री मंगल पांडेय
दरअसल बीते रविवार को मंत्री मंगल पांडेय बेगूसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सदर अस्पताल के दौरे के दौरान डॉक्टरों और नर्सों ने उन्हें सिर ढकने के लिए जूते का कवर पहना दिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ हुई यह बड़ी लापरवाही चर्चा का विषय बन गई है. मंगल पांडेय के सिर पर 'जूते का कवर' की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जहां यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं विपक्ष भी बिहार की स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करना पड़ा, लेकिन बिहार में इसको लेकर अब सियासत जारी है. आरजेडी ने तो निशाना साधते हुए ये भी कहा कि बेगूसराय के अस्पताल में जो दृश्य देखने को मिला यह पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है, स्वास्थ्य मंत्री को ही जूते के कवर की टोपी पहना दी गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य मंत्री की ये हालत!, सदर अस्पताल वालों ने सर्जिकल टोपी की जगह 'शूज कवर' पहना दिया