'पहले बाप ने गाली दी, अब बेटा दे रहा', लालू-तेजस्वी पर जीतन राम मांझी फायर, जानिए अब क्या कहा
Bihar Politics: गया में जीतन राम मांझी पत्रकारों से बात कर रहे थे. मांझी ने कहा कि जब किसी को दो-दो बार टच कीजिएगा, हम मुसहर हैं, भुईयां हैं, तो क्या स्वाभिमान नहीं है?
Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. शुक्रवार (27 सितंबर) को पत्रकारों से बातचीत में जीतन राम मांंझी ने कहा कि पहले बाप ने गाली दी और अब बेटा दे रहा है, तो मैं मुंह में दही जमाकर बैठा रहूं? मांझी ने गया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब कोई आदमी ऊब जाता है तो निश्चित है कि उसके मुंह से कुछ न कुछ बात निकल जाती है.
मांझी ने कहा कि गया संसदीय क्षेत्र से जब वह 2014 में चुनाव लड़ रहे थे तो उस वक्त लालू ने कहा था कि यहां से कौन चुनाव में खड़ा है? जिस पर लोगों ने बताया जीतन राम मांझी, तो उन्होंने (लालू) जीतन शर्मा कहा था. उस समय उन्होंने गाली दी थी. 2014 से लेकर 2024 तक, 10 साल मैंने इस बात को सीने में दबाकर रखा.
लालू के लोगों पर जमीन कब्जा का लगाया आरोप
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बिहार में जितना भी जमीन पर कब्जा का मामला चल रहा है उसमें 100 में से 70 परसेंट लालू प्रसाद यादव के लोगों के द्वारा किया जा रहा है. नवादा में जो 30-32 घरों को जलाया गया तो वहां कोई अदृश्य शक्ति काम कर रही है. पेट्रोल छिड़ककर इतने घरों में आग लगा देना नंदू पासवान की इतनी हिम्मत नहीं थी. उसको अभियुक्त बनाया गया है सही बात है लेकिन उसकी हिम्मत नहीं थी. 16 एकड़ जमीन है. आज वो जमीन 10 लाख रुपये कट्ठा है. प्लानिंग से बाहर से आदमी लाकर घर को जला दिया गया."
मांझी ने कहा, "इस चीज को जब हमने कहा तो उनके सुपुत्र कहते हैं जीतन राम शर्मा, तो बाप ने भी गाली दी और अब बेटा भी दे रहा. मैं मुंह में दही जमाकर बैठा रहूं? इसलिए मैंने कहा कि बिहार के पूर्व सीएम डॉ. श्री कृष्ण सिंह के 2 सिपहसालार थे. एक भूमिहार और एक गड़ेरिया थे. भूमिहार की शादी तो उन्होंने करा दी, फिर जब गड़ेरिया की बात आई तो इनकी (लालू) माता श्री से विवाह करा दिया. तो वो गड़ेरिया थे ये (लालू) क्या हैं? जब दो-दो बार किसी को टच कीजिएगा, तो हम गरीब हो सकते हैं, मुसहर हैं, भुईयां है तो क्या स्वाभिमान नहीं है?"
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आज से मैदान में उतरने जा रहे CM नीतीश के खास, क्या है मनीष वर्मा का प्लान? जानें